कैंप में 200 लोगों की आंखों का चेकअप

श्री दुग्र्याणा तीर्थ कमेटी की ओर से भगवान श्री परशुराम मंदिर श्री दुग्र्याणा तीर्थ में फोर्टिस चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से निशुल्क आंखों की जांच के लिए कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 12:43 AM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 12:43 AM (IST)
कैंप में 200 लोगों की आंखों का चेकअप
कैंप में 200 लोगों की आंखों का चेकअप

संवाद सहयोगी, अमृतसर : श्री दुग्र्याणा तीर्थ कमेटी की ओर से भगवान श्री परशुराम मंदिर श्री दुग्र्याणा तीर्थ में फोर्टिस चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से नि:शुल्क आंखों की जांच के लिए कैंप लगाया गया।

कैंप का उद्धाटन करते प्रधान रमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि यह कैंप चार दिन तक चलेगा तथा जरूरतमंद लोगों को ऐनक भी वितरित की जाएंगी। पहले दिन 200 लोगों ने अपनी आंखों का चेकअप करवाया। इस अवसर पर अरुण खन्ना, राज कुमार वधवा, यशपाल शोरी, डॉ. बसरा, डॉ. लहिबर सिंह व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी