पीके मल्होत्रा बने एईटीसी मोबाइल विंग

विपिन कुमार राणा, अमृतसर एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग द्वारा सेल्स टैक्स मोबाइल विंग के सहायक एक्सा

By Edited By: Publish:Tue, 31 May 2016 09:25 PM (IST) Updated:Tue, 31 May 2016 09:25 PM (IST)
पीके मल्होत्रा बने एईटीसी मोबाइल विंग

विपिन कुमार राणा, अमृतसर

एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग द्वारा सेल्स टैक्स मोबाइल विंग के सहायक एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर(एईटीसी)के पद पर पीके मल्होत्रा को तैनात किया है। यह पद रिक्त पड़ा हुआ था और इसका अतिरिक्त कार्यभार एईटीसी अमृतसर-वन जसपिंदर सिंह के पास था। मल्होत्रा इससे पूर्व बतौर एईटीसी कम सीनियर आडिटर अमृतसर-वन में तैनात थे।

'दैनिक जागरण' से बातचीत में मल्होत्रा ने कहा कि विभाग का रेवेन्यू बढ़ाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। विभाग में आने वाले व्यापारियों की किसी भी प्रकार की हसमेंट नहीं होने दी जाएगी। व्यापारियों को परेशान करने वाले अधिकारी व कर्मचारी भी बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने बताया कि 1985 में बतौर इंस्पेक्टर विभाग में आए थे। 1997 में वे ईटीओ पदोन्नत हुए और बतौर ईटीओ उन्होंने अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट में काम किया। 2012 में वे एईटीसी पदोन्नत हुए और श्री मुक्तसर साहिब, सीनियर आडिटर फरीदकोट, अमृतसर वन में तैनात रहे।

मोबाइल विंग के सभी ईटीओज बदले

टैक्सेशन विभाग द्वारा किए गए तबादलों में अमृतसर मोबाइल विग में तैनात चारों ईटीओज को बदल दिया गया है। ईटीओ रणधीर सिंह को ईटीओ वैट जालंधर-2, गुरजीत सिंह को ईटीओ वैट जालंधर-1, लवजिंदर सिंह को एबी ग्रेन डिसटिलरी गुरदासपुर, हरमीत सिंह को ईटीओ आईसीसी राजपुरा लगा दिया गया है। जबकि इनकी जगह पर जपसिमरन सिंह ईटीओ वैट लुधियाना-1 और रमिंदरजीत सिंह ईटीओ वैट जालंधर-2 को लगाया गया है।

जसपिंदर बने फिरोजपुर के डीईटीसी

बतौर एईटीवी वन व मोबाइल विंग के अतिरिक्त एईटीसी के रूप में कार्य कर रहे जसपिंदर सिंह हाल ही में डीईटीसी पदोन्नत हुए थे। पदोन्नति के बाद उनकी नियुक्ति बतौर डीईटीसी फिरोजपुर डिवीजन कर दी गई है। उन्होंने कहा कि गुरुनगरी में किया गया काम उन्हें हमेशा ही याद रहेगा। अधिकारियों व लोगों से बहुत स्नेह मिला है, जिसे वे कभी भूल नहीं पाएंगे।

अमृतसर में हुए अन्य तबादले

-सुदेश विकास एईटीसी कम सीनियर आडिटर अमृतसर मंडल से एसईटीसी गुरदासपुर।

-पविंदर कुमार एईटीसी तरनतारन से एईटीसी कम सीनियर आडिटर अमृतसर मंडल।

-एचएस बराड़ ईटीओ आब फिरोजपुर से ईटीओ वैट अमृतसर-2।

-राजन मेहरा ईटीओ अमृतसर-2 से ईटीओ मैस खासा डिस्टिलरी खासा जिला अमृतसर।

-लखबीर सिंह ईटीओ मैस खासा डिस्टिलरी खासा जिला अमृतसर से ईटीओ वैट अमृतसर-2।

-सुखविंदर सिंह ईटीओ आईसीसी राजपुरा से ईटीओ वैट अमृतसर-2।

-मनवीर सिंह भुटर ईटीओ आईसीसी अटारी से ईटीओ वैट अमृतसर-1।

-सुशील कुमार वर्मा ईटीओ वैट अमृतसर-1 से ईटीओ आईसीसी माधोपुर।

-हरजिंदर सिंह संधू ईटीओ अमृतसर-2 को ईटीओ आईसीसी माधोपुर।

-हरमिंदरबीर सिंह ईटीओ वैट अमृतसर-2 से आईसीसी रेलवे स्टेशन।

-गगन शर्मा ईटीओ वैट अमृतसर-2 से ईटीओ वैट जालंधर-1।

-कुलबीर ंिसह ईटीओ वैट अमृतसर-2 से ईटीओ वैट जालंधर-1।

-सुपनंदनदीप उप्पल ईटीओ वैट अमृतसर-1 से ईटीओ वैट लुधियाना-1।

chat bot
आपका साथी