मंदबुद्धि बच्चों के स्कूल में 50 मृत खरगोश मिले

संवाद सहयोगी, वेरका : रानी का बाग की भंडारी अस्टेट में चलाए जा रहे मंदबुद्धि बच्चों के स्कूल में 50

By Edited By: Publish:Thu, 28 May 2015 10:39 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2015 10:39 PM (IST)
मंदबुद्धि बच्चों के स्कूल में 50 मृत खरगोश मिले

संवाद सहयोगी, वेरका : रानी का बाग की भंडारी अस्टेट में चलाए जा रहे मंदबुद्धि बच्चों के स्कूल में 50 मृत खरगोश मिलने से हड़कंप मच गया। आगोश हेल्पिंग हैंड की प्रिंसिपल मनिंदरजीत कौर ने बताया कि पहले उनका स्कूल लारेंस रोड पर था। एक मार्च को ही उन्होंने स्कूल को भंडारी अस्टेट रानी का बाग में बिल्डिंग किराये पर लेकर शिफ्ट करवाई। जब उन्होंने स्कूल यहां शिफ्ट किया तो यहां से कोठी मालिक संजय मलिक ने अपने कुछ ड्रम जिसमें हानिकारक केमिकल थे, नहीं उठाए। बार-बार कहने के बावजूद भी ड्रम को नहीं उठाया तथा उन्हें लिखित तौर पर नोटिस भी भेज दिया कि स्कूल खाली कर दो। जवाब में स्कूल प्रशासन ने लिख दिया कि इस माह स्कूल खाली कर देंगे। बुधवार को उन्होंने स्कूल खाली करना शुरू कर दिया। सफाई के दौरान कमरे में रखा बोरी को खोल कर देखा तो 50 के करीब मृतक खरगोश के शव थे। पुलिस चौकी सर्किट हाउस के प्रभारी हरजीत सिंह मौके पर पहुंचे और मृतक खरगोशों के दो पीस सैंपल के तौर पर साथ ले गए। वीरवार को जब स्टाफ सामान समेट रहा था तो कोठी मालिक स्कूल में आया और स्टाफ को बुरा भला कहने लगा। स्कूल स्टाफ पर ताले तोड़ कर चोरी करने का आरोप लगाया। प्रिंसिपल मनिंदरजीत कौर ने कहा कि स्कूल प्रशासन से सिक्योरिटी के तौर पर लिए पैसे वापस न करने की नीयत से कोठी मालिक ने चोरी का इल्जाम लगा रहा है।

इस मामले में पुलिस चौकी सर्किट हाउस के प्रभारी हरजीत सिंह ने बताया कि कोठी के मालिक संजय मलिक का काम शिक्षा से संबंधित है। विद्यार्थियों के प्रेक्टिकल करवाने के लिए मृतक खरगोश रखे हुए हैं। स्कूल प्रशासन व कोठी मालिक में समझौता हो गया है।

chat bot
आपका साथी