शिवसेना नेता अजय सेठ पर केस दर्ज

जागरण संवाददाता, अमृतसर : श्री दुग्र्याणा तीर्थ के नजदीक सिर कटा बछड़ा मिलने के विरोध में वीरवार को श

By Edited By: Publish:Thu, 28 May 2015 09:23 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2015 09:23 PM (IST)
शिवसेना नेता अजय सेठ पर केस दर्ज

जागरण संवाददाता, अमृतसर : श्री दुग्र्याणा तीर्थ के नजदीक सिर कटा बछड़ा मिलने के विरोध में वीरवार को शिवसेना समाजवादी के उत्तर भारत प्रमुख अजय सेठ ने साथियों के साथ हाल गेट पर पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने हाल गेट पर ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी मनाने के सिख संगठनों के लगे पोस्टर फाड़ डाले। पोस्टर फाड़ने के बाद अजय सेठ ने मोबाइल पर फोटो खिंचाई तथा यह फोटो व्हाट्सएप पर डाल दी। इससे एक बार फिर सिख संगठनों और शिवसेना के बीच तनाव का माहौल बनने लगा। जैसे ही इसकी जानकारी डीसीपी परमपाल सिंह को मिली तो उन्होंने कड़ा नोटिस लिया।

डीसीपी के आदेश पर थाना कोतवाली के एसएचओ लखविंदर सिंह कलेर ने अजय सेठ के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। अजय सेठ की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापामारी की जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले शिवसेना समाजवादी के नेता कुलदीप यादव पर पुलिस ने हफ्ता वसूली करने के आरोप में थाना कोतवाली में 16 मई को केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था। एक सप्ताह बाद ही अजय सेठ पर भी इसी थाने में केस दर्ज किया गया है। शिवसेना नेता कुलदीप यादव रिक्शा चालकों को धमका कर उनसे तीन सौ रुपये वसूल करता था।

chat bot
आपका साथी