स्पाइस जेट ने शुरू की दिल्ली-अमृतसर व दिल्ली-धर्मशाला के लिए उड़ान

जागरण संवाददाता, अमृतसर : स्पाइस जेट ने श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली-अमृतस

By Edited By: Publish:Wed, 06 May 2015 02:00 AM (IST) Updated:Wed, 06 May 2015 02:00 AM (IST)
स्पाइस जेट ने शुरू की दिल्ली-अमृतसर व दिल्ली-धर्मशाला के लिए उड़ान

जागरण संवाददाता, अमृतसर : स्पाइस जेट ने श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली-अमृतसर व दिल्ली-धर्मशाला के लिए दो नई उड़ानों की घोषणा की है। यह जानकारी कंपनी के वरिष्ठ सदस्य अजय समरा ने दी है।

उन्होंने बताया कि गर्मियों की छुट्टियों में पर्यटकों को धर्मशाला व अमृतसर के बीच जल्द संपर्क स्थापित करने के लिए यह फ्लाइट शुरू की गयी है। अमृतसर व धर्मशाला दोनों ही स्थानों पर उड़ानों की भारी मांग रहेगी। दिल्ली-अमृतसर व दिल्ली-धर्मशाला फ्लाइट औसतन अस्सी प्रतिशत तक भरी हुई चल रही है। दोनों फ्लाइट के माध्यम से बढ़ती मांग पूरी होगी। अमृतसर व धर्मशाला सबसे अधिक लोकप्रिय स्थान है।

श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 15 मई को फ्लाइट नंबर 2193 दिल्ली से धर्मशाला एक बज कर 20 मिनट पर रवाना होगी। 2 बज कर 45 मिनट पर धर्मशाला पहुंचेगी। यह फ्लाइट सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार चलेगी। फ्लाइट नंबर 2194 धर्मशाला से दिल्ली शाम 3 बज कर 5 मिनट पर उड़ान भरेगी। चार बज कर 30 मिनट पर उड़ान दिल्ली पहुंच जाएगी। उड़ान नंबर 2517 दिल्ली से अमृतसर शाम सात बजे उड़ान भरेगी। शाम सवा आठ बजे अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंचेगी। यह उड़ान प्रतिदिन चलेगी। उड़ान नंबर 2518 अमृतसर से शाम आठ बज कर बीस मिनट पर उड़ान भरेगी। 9 बज कर 50 मिनट पर दिल्ली हवाई अड्डे में भी उतर जाएगी। यह उड़ान भी रोज चलेगी।

chat bot
आपका साथी