देशवासी परंपराओं को भूले

संवाद सहयोगी, अमृतसर : दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वावधान में मजीठा रोड स्थित श्री हरि मंदिर म

By Edited By: Publish:Sun, 01 Feb 2015 08:56 PM (IST) Updated:Mon, 02 Feb 2015 04:05 AM (IST)
देशवासी परंपराओं को भूले

संवाद सहयोगी, अमृतसर : दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वावधान में मजीठा रोड स्थित श्री हरि मंदिर में चल रही कृष्ण कथा के अंतिम दिवस साध्वी सुमेधा भारती ने कहा कि जैसे-जैसे देशवासी आधुनिक होते जा रहे हैं वैसे ही संस्कारों व सभ्यता को भूलते जा रहे हैं। श्रीकृष्ण जी ने हमें हमारी संस्कृति के साथ जोड़ने के लिए गोकुल में ग्वाल का जीवन व्यतीत किया। भारतीय संस्कृति में गाय को पालना एक परंपरा के अंतर्गत आता था। समाज के हर क्षेत्र में जागृति की आवश्यकता है। जागृति का माध्यम आध्यात्म ज्ञान है।

इस अवसर पर विजय कुमार देवगण, हैपी अरोड़ा, सुरिंदर महाजन, रवि पुरी, दुष्यंत ठाकुर, साहिब अरोड़ा, पवन सरीन, रविंदर ठुकराल, जगदीश राणा, एसपी धवन, विनोद आनंद, शाम खन्ना उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी