डंप की दीवार के लिए मिला चेक

जागरण संवाददाता, अमृतसर : स्थानीय निकाय मंत्री अनिल जोशी के गृहनगर में सात दिन से हजारों टन कचरा

By Edited By: Publish:Sun, 21 Dec 2014 08:53 PM (IST) Updated:Sun, 21 Dec 2014 08:53 PM (IST)
डंप की दीवार के लिए मिला चेक

जागरण संवाददाता, अमृतसर : स्थानीय निकाय मंत्री अनिल जोशी के गृहनगर में सात दिन से हजारों टन कचरा सड़क पर बिखरा है। डंप के लिए जगह मुहैया करवाने की बजाय मंत्री ने मेयर बख्शीराम अरोड़ा को दो करोड़ का चेक सौंपा है। हैरानी की बात यह है कि भगतांवाला डंप पर चारदीवारी बनाने के लिए नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन से मेयर तक दो करोड़ पहुंचने में तीस दिन लग गए।

स्थानीय निकाय मंत्री अनिल जोशी की ओर से मेयर को यह चेक उस वक्त सौंपा गया है, जब निगम के पास कचरा ठिकाना लगाने के लिए कोई भी डंप नहीं है। भगतांवाला में डंप का विरोध कर रहे लोगों को बुलारिया का समर्थन है, जबकि फताहपुर के लोगों के समर्थन में भाजपा नेता तरुण चुघ खुलकर उतर आए हैं।

दो करोड़ की राशि देने की बजाय बढि़या तो यह होता अगर निकाय मंत्री डंप की तलाश करने में निगम की मदद करते। डंप नहीं मिलने से शहर में गंदगी के ढेर लगे हैं। निगम प्रशासन ने आला अधिकारियों को सारी जानकारी दे दी है, लेकिन सबकी नजर उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल के साथ होने वाली बैठक पर है, जिसमें समस्या के समाधान का कोई रास्ता निकल सकता है। पर, यह बैठक एक बार टल चुकी है। सोमवार या मंगलवार को बैठक होगी या नहीं, इसको लेकर नेता या अधिकारी को अभी तक कोई जानकारी नहीं है।

डिप्टी सीएम के निर्देश पर निगम को मिला चेक

भगतांवाला डंप पर कचरा फेंकने को लेकर प्रदर्शन शुरू हुआ था तो मेयर ने डंप पर दीवार बनाने के लिए उपमुख्यमंत्री से 5 करोड़ की राशि मांगी थी। डिप्टी सीएम ने नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन संदीप रिषी को राशि जारी करने का निर्देश दिया था। 18 नवंबर को ही ट्रस्ट के हाउस में यह प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजा गया था। आज चेक जोशी ने मेयर को सौंपा।

डिप्टी सीएम की बैठक का नहीं मिला न्यौता : मेयर

मेयर बख्शीराम अरोड़ा कहते हैं कि डंप के मुद्दे को सुलझाने के लिए डिप्टी सीएम की बैठक होने वाली है। सोमवार या मंगलवार को बैठक की चर्चा है, लेकिन अभी तक बैठक को लेकर हमें कोई न्यौता नहीं मिला है। दो करोड़ से भगतांवाला डंप पर दीवार बनाई जाएगी। इसके लिए कुल 5 करोड़ चाहिए। बाकी राशि पुडा से दिलवाने की मांग की गई है।

शहर को मुश्किल में डालने वाला स्टैंड न लें नेता : जोशी

जोशी ने कहा कि भगतांवाला डंप को लेकर किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए। जब कोई विकल्प न हो तो किसी भी राजनेता को ऐसा स्टैड नहीं लेना चाहिए, जिससे शहर मुश्किल में आ जाए। जोशी ने संकेत भी दिया कि सॉलिड वेस्ट प्लांट वहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि भगतावाला डंप मास्टर प्लान का हिस्सा है और इसमें कोई बदलाव नहीं हो सकता। सभी एनओसीज इसी जगह को लेकर है।

chat bot
आपका साथी