धुंध में न हों हादसे, सचेत रहने की जरूरत

जागरण संवाददाता, तरनतारन : जिले के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को जानकारी देने के लिए ट्रैफिक

By Edited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 08:25 PM (IST) Updated:Fri, 19 Dec 2014 03:59 AM (IST)
धुंध में न हों हादसे, सचेत रहने की जरूरत

जागरण संवाददाता, तरनतारन : जिले के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को जानकारी देने के लिए ट्रैफिक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने के लिए स्कूलों के स्टाफ को प्रेरित किया गया ताकि धुंध के दौरान सड़क हादसा न हो। ट्रैफिक इंचार्ज हरदीप सिंह ने बताया कि विभिन्न स्कूलों में ट्रैफिक जागरूकता कैंप के दौरान 90 अध्यापकों व 2450 बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने स्कूली बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि हमेशा ट्रैफिक लाइटों के नियमों की पालना करे। हमेशा हेलमेट का प्रयोग करे। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करे। मौके पर डीईओ परमजीत सिंह, अनिल कुमार शंभु, प्रिंसिपल जसविंदर सिंह, जतिंदर पाल ंिसह भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी