टंकी से उतरे आत्मदाह की धमकी देने वाले युवक

जागरण संवाददाता, अमृतसर पिछले 33 घंटों से बिजली निगम व पुलिस प्रशासन के लिए सिरदर्द बने हुए दो युव

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 02:40 AM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 02:40 AM (IST)
टंकी से उतरे आत्मदाह की धमकी देने वाले युवक

जागरण संवाददाता, अमृतसर

पिछले 33 घंटों से बिजली निगम व पुलिस प्रशासन के लिए सिरदर्द बने हुए दो युवक बिना नियुक्ति पत्र लिए बुधवार देर शाम पानी की टंकी से नीचे उतर आए। अजनाला निवासी सुमित कुमार व खेमकरण निवासी राजेश कुमार मंगलवार सुबह दस बजे रामबाग स्थित पानी की टंकी पर चढ़े थे। इनके हाथों में पेट्रोल से भरी बोतलें थीं। इनके द्वारा धमकी दी गई थी कि अगर उन्हें नियुक्ति पत्र न मिले तो वह आत्मदाह कर लेंगे। सुमित व राजेश बिजली निगम में मृतकों के आश्रितों को मिलने वाली नौकरी प्रदान किए जाने की मांग कर रहे थे।

मंगलवार सुबह दस बजे से लेकर बुधवार देर शाम सात बजे तक बिजली निगम व पुलिस अधिकारी इन दोनों युवकों को पानी की टंकी से नीचे उतर बातचीत करने की अपील कर रहे थे। लेकिन दोनों युवक एक ही मांग पर अड़े थे कि बिना नियुक्ति पत्रों के वह नीचे नहीं उतरेंगे। लेकिन बुधवार शाम यह दोनों चुपचाप पानी की टंकी से नीचे उतर आए व अपने परिजनों के साथ घरों की ओर रवाना हो गए।

इस दौरान बिजली निगम के बार्डर जोन के डिप्टी चीफ इंजीनियर एसके चावला, सिटी सर्किल के एक्सियन ईश्वर दास, एक्सईएन बालकिशन आदि उपस्थित थे।

बिजली निगम के चेयरमैन से करेंगे मुलाकात

दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए सुमित व राजेश ने कहा कि वह खुद निजी तौर पर पटियाला में बिजली निगम के चेयरमैन केडी चौधरी से मुलाकात करेंगे। वह चेयरमैन के समक्ष अपना केस रख तरस के आधार पर नौकरी की मांग करेंगे।

मृतक आश्रित संघर्ष कमेटी में पड़ी फूट

नौकरी पाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़े दोनों युवकों को मृतक आश्रित संघर्ष कमेटी पंजाब द्वारा समर्थन दिया जा रहा था। लेकिन बुधवार को यूनियन के कुछ सदस्यों के बीच मतभेद पैदा हो गए। सदस्यों का आरोप है कि कुछ पदाधिकारी केवल इन युवकों की नौकरी की मांग कर रहे हैं लेकिन दूसरी और 200 से ज्यादा केस लंबित हैं जिन पर पदाधिकारियों द्वारा कुछ नहीं बोला जा रहा।

chat bot
आपका साथी