निरक्षरता के खात्मे को शिक्षा का ज्ञान जरूरी : छीना

By Edited By: Publish:Thu, 31 Jul 2014 09:13 PM (IST) Updated:Thu, 31 Jul 2014 09:13 PM (IST)
निरक्षरता के खात्मे को शिक्षा का ज्ञान जरूरी : छीना

जागरण संवाददाता, अमृतसर : ऐतिहासिक खालसा कॉलेज में नए अकादमी सेशन वर्ष 2014-15 की शुरुआत संबंधी आरंभिक अरदास दिवस मनाया गया। श्री अखंड पाठ साहिब जी के पाठ का भोग डालने के बाद सुंदर सिंह मजीठिया हाल में भारी दीवान सजाया। श्री हरिमंदिर साहिब के ग्रंथी ज्ञानी मान सिंह ने गुरु साहिबान द्वारा शिक्षा की महानता पर कथा करके संगत को निहाल किया।

खालसा कालेज गवर्निग कौंसिल के ऑनरेरी सचिव राजिंदर मोहन सिंह छीना ने मौके पर जीवन में ज्ञान प्राप्ति के लिए प्रयास करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि निरक्षरता के खात्मे के लिए शिक्षा का ज्ञान जरूरी है। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. महल सिंह ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया। मंच सचिव की भूमिका इंद्रजीत सिंह गोगोयानी ने बखूबी निभाई। कॉलेज विद्यार्थियों ने शबद गायन करके आई संगत को गुरुघर से जोड़ा। इस अवसर पर सरदूल सिंह मनन, लखविंदर सिंह ढिल्लो, जीएस भट्टी, एसएस छीना, डॉ. सुरेंद्रपाल कौर ढिल्लो, डॉ. अमरपाल सिंह, प्रिंसिपल तजिंदर कौर बिंद्रा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी