जीएनडीयू में रिफ्रेशर कोर्स संपन्न

By Edited By: Publish:Thu, 31 Jul 2014 09:10 PM (IST) Updated:Thu, 31 Jul 2014 09:10 PM (IST)
जीएनडीयू में रिफ्रेशर कोर्स संपन्न

जागरण संवाददाता, अमृतसर : गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में समाज विज्ञान विषय पर 21 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स संपन्न हो गया। यह कोर्स यूनिवर्सिटी के यूजीसी अकादमी स्टाफ कॉलेज में करवाया गया। समापन समारोह में प्रसिद्ध समाज वैज्ञानिक व प्रसिद्ध चिंतक व गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के राजनीतिक शास्त्र विभाग के पूर्व प्रो. डॉ. एचके पुरी मुख्य मेहमान थे। उन्होंने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि हमें अच्छी किताबें व साहित्य का चयन ध्यान से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के लिए पैदा हो रही चुनौतियों के हल के लिए सभी को अपने विश्लेषक दिमाग को और तेज करना होगा। आंख व कान खुले रखने होंगे।

कोर्स कोऑर्डिनेटर व विभाग के मुखी डॉ. जगरूप सिंह सेखों ने कोर्स के बारे में जानकारी दी। कोर्स के दौरान अध्यापकों को विषय माहिरों व विद्वानों द्वारा ज्ञान मुहैया करने का प्रयास किया गया है। अकादमी स्टाफ कॉलेज के डायरेक्टर प्रो. अविनाश नागपाल ने मुख्य मेहमान व अन्य का स्वागत किया। विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट भी बांटे गए।

chat bot
आपका साथी