राजनीति अपने सबसे निचले स्तर पर, साफ दिखाई दे रही हताशा : वाड्रा

वाड्रा ने फेसबुक और ट्विटर पर लिखा कि लोगों को गुमराह करने के लिए दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर निशाना साधा गया है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Fri, 10 May 2019 07:13 PM (IST) Updated:Fri, 10 May 2019 07:13 PM (IST)
राजनीति अपने सबसे निचले स्तर पर, साफ दिखाई दे रही हताशा : वाड्रा
राजनीति अपने सबसे निचले स्तर पर, साफ दिखाई दे रही हताशा : वाड्रा

 नई दिल्ली, प्रेट्र। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने शुक्रवार को कहा कि देश की राजनीति अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। हताशा में उठाए गए कदम साफ दिखाई दे रहे हैं क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर निजी हमला किया है और उन पर छुट्टियों के लिए नौसैनिक युद्धपोत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

वाड्रा ने फेसबुक और ट्विटर पर लिखा कि लोगों को गुमराह करने के लिए दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर निशाना साधा गया है। उन्होंने कहा, ऐसे व्यक्ति को निशाना बनाया गया है जो खुद अपना बचाव नहीं कर सकता। उन्होंने लिखा, 'परिवार के तौर पर हम उनके विजन को पूरा करने की कोशिश करते रहेंगे और इस देश के लोग भी करेंगे।

उनकी प्रतिष्ठा और सम्मान के लिए लड़ेंगे। सिर्फ यही समय है जब देश में सम्मानजनक बदलाव लाया जाए।' मालूम हो कि रॉबर्ट वाड्रा सोनिया गांधी की पुत्री और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी