पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को देखने एम्स पहुंचे राजनाथ

किडनी में संक्रमण, छाती में संकुलन और यूरिन की समस्या के कारण उन्हें भर्ती कराया गया है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Sat, 11 Aug 2018 08:44 PM (IST) Updated:Sat, 11 Aug 2018 08:49 PM (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को देखने एम्स पहुंचे राजनाथ
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को देखने एम्स पहुंचे राजनाथ
नई दिल्ली (एएनअाई)। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी लंबे समय से दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती है। वाजपेयी को देखने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को एम्स पहुंचे। 93 साल के वाजपेयी को 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था।

किडनी में संक्रमण, छाती में संकुलन और यूरिन की समस्या के कारण उन्हें भर्ती कराया गया है। अटल बिहारी वाजपेयी भारत के 10 वें प्रधानमंत्री थे और 1998 से 2004 के बीच प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत थे। वह प्रधानमंत्री के रूप में 5 साल पूरे करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे।

गौरतलब है कि बीते एक महीने में पूर्व प्रधानमंत्री से मिलने पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बीजेपी नेता लाल कृष्ण अडवाणी जैसी बड़ी हस्तियां भी पहुंच चुकी हैं।

chat bot
आपका साथी