सुषमा स्वराज ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने को बताया साहसिक और ऐतिहासिक फैसला

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले को साहसिक और ऐतिहासिक फैसला बताया है।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Mon, 05 Aug 2019 02:40 PM (IST) Updated:Mon, 05 Aug 2019 02:40 PM (IST)
सुषमा स्वराज ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने को बताया साहसिक और ऐतिहासिक फैसला
सुषमा स्वराज ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने को बताया साहसिक और ऐतिहासिक फैसला

नई दिल्ली, एएनआइ। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को अनुच्छेद-370 और 35ए को खत्म करने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने इसे एक साहसिक और ऐतिहासिक फैसला बताया है।पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इसको लेकर एक ट्वीट किया। 'एक साहसिक और ऐतिहासिक निर्णय। हम अपने महान भारत- एक भारत को सलाम करते हैं।' स्वराज ने भाजपा की अगुवाई वाली सरकार द्वारा संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करने के तुरंत बाद ट्वीट किया।

— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 5, 2019

गृहमंत्री अमित शाह ने आज धारा 370 को हटाने और जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन का संकल्प राज्यसभा में पेश किया। इसे राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है। ऐसे में मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए हटा दिया है।

यह आदेश समय-समय पर संशोधित किए गए संविधान (जम्मू और कश्मीर के लिए आवेदन) आदेश, 1954 को हटाएगा।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी