जगन्नाथ मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रंजित कुमार को एमिकस बनाया

शीर्ष कोर्ट ने पिछले वर्ष वरिष्ठ वकील गोपाल सुब्रमण्यम का मामले में एमिकस क्यूरी की जवाबदेही से मुक्त करने का आग्रह स्वीकार कर लिया था।

By Manish NegiEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 07:48 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 07:48 PM (IST)
जगन्नाथ मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रंजित कुमार को एमिकस बनाया
जगन्नाथ मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रंजित कुमार को एमिकस बनाया
नई दिल्ली, प्रेट्र। सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व सालिसिटर जनरल रंजित कुमार को पुरी में जगन्नाथ मंदिर के प्रशासन से जुड़े मामले में सहायता के लिए एमिकस क्यूरी नियुक्त किया है। शीर्ष कोर्ट ने पिछले वर्ष वरिष्ठ वकील गोपाल सुब्रमण्यम का मामले में एमिकस क्यूरी की जवाबदेही से मुक्त करने का आग्रह स्वीकार कर लिया था।

बुधवार को सुनवाई के दौरान जस्टिस एके सीकरी की अध्यक्षता वाली पीठ ने कुमार से आग्रह किया। उस समय कोर्ट में मौजूद कुमार से पीठ ने पूछा कि क्या वह मामले में एमिकस क्यूरी के रूप में सहायता कर सकते हैं। उन्होंने इस आग्रह को स्वीकार कर लिया। पीठ के सामने मामले में एमिकस क्यूरी की नियुक्ति का मामला उठाया गया था। इसके बाद पीठ ने मामले की सुनवाई पांच फरवरी तय कर दी।

कोर्ट से मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हुए अर्जी दायर करने वाले वकील ने पीठ से कहा कि जगन्नाथ मंदिर के बारे में जानकारी रखने वाले को ही एमिकस के रूप में नियुक्त किया जाए।

chat bot
आपका साथी