सचिन तेंदुलकर के आलोचकों को शरद पवार का करारा जवाब, बोलें- 15 साल की उम्र में पाक को हराया था

शरद पवार ने कहा कि जो लोग सचिन के बयान की आलोचना कर रहे हैं उन्हें मैं बता देना चाहता हूं कि सचिन ने अपने करियर की शुरुआत 15 साल की उम्र में पाकिस्तान को हराने के साथ की थी।

By TaniskEdited By: Publish:Sun, 24 Feb 2019 10:05 AM (IST) Updated:Sun, 24 Feb 2019 10:05 AM (IST)
सचिन तेंदुलकर के आलोचकों को शरद पवार का करारा जवाब, बोलें- 15 साल की उम्र में पाक को हराया था
सचिन तेंदुलकर के आलोचकों को शरद पवार का करारा जवाब, बोलें- 15 साल की उम्र में पाक को हराया था

मुंबई, प्रेट्र। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर की शुरुआत 15 साल की उम्र में पाकिस्तान को हराकर की थी। यह बात राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सुप्रीमो शरद पवार ने कही। वह उन लोगों की आलोचनाओं का जवाब दे रहे थे, जो सचिन द्वारा विश्व कप (ICC World Cup 2019) में पाक के साथ खेलने के बयान का विरोध कर रहे हैं।

बीड में कांग्रेस और एनसीपी की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि भारत रत्न से सम्मानित तेंदुलकर और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर दोनों का मानना है कि भारत विश्वकप में पाकिस्तान को हराए। हालांकि, कुछ लोग सचिन के बयान की आलोचना कर रहे हैं और कहा जा रहा है कि वह पाकिस्तान का पक्ष ले रहे हैं। ऐसे लोगों को मैं बता देना चाहता हूं कि सचिन ने अपने करियर की शुरुआत 15 साल की उम्र में पाकिस्तान को हराने के साथ की थी।

बता दें कि तेंदुलकर ने कहा था कि विश्व कप में पाकिस्तान के साथ नहीं खेलकर उसे दो प्वाइंट देने के पक्ष में वे नहीं हैं। उन्होंने कहा था कि भारत विश्व कप में पाकिस्तान के साथ खेले और उसे हराकर अपने उस रिकॉर्ड को कायम रखे, जिसमें वह व‌र्ल्ड कप के मैच में अपने पड़ोसी से कभी नहीं हारा है।

chat bot
आपका साथी