COVID-19: रक्षा मंत्री की अध्‍यक्षता में मंत्री समूह की बैठक, देश में मौजूदा लॉकडाउन के हालात पर चर्चा

3 अप्रैल के बाद आज फिर से कोरोना वायरस के मुद्दे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर मंत्रियों के साथ बैठक की गई।

By Monika MinalEdited By: Publish:Tue, 07 Apr 2020 12:44 PM (IST) Updated:Tue, 07 Apr 2020 12:44 PM (IST)
COVID-19: रक्षा मंत्री की अध्‍यक्षता में मंत्री समूह की बैठक, देश में मौजूदा लॉकडाउन के हालात पर चर्चा
COVID-19: रक्षा मंत्री की अध्‍यक्षता में मंत्री समूह की बैठक, देश में मौजूदा लॉकडाउन के हालात पर चर्चा

नई दिल्‍ली, एएनआइ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्‍यक्षता में मंगलवार को एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक कोरोना वायरस के मुद्दे पर हुई । बैठक में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar), महिला एवं बाल विकास मंत्री स्‍मृति इरानी (Smriti Z Irani), केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) मौजूद थे।

रक्षा मंत्री ने बताया कि मंत्रियों के समूह ने देश में मौजूदा लॉकडाउन के हालात पर विस्‍तृत चर्चा की। उन्‍होंने केंद्रीय कैबिनेट के उस फैसले का भी स्‍वागत किया जिसमें एक साल के लिए सांसदों के वेतन की कटौती का निर्णय हुआ है।  रक्षा मंत्री ने इसके लिए ट्वीट कर बताया, 'इन फैसलों के तहत जो धनराशि बचाई जाएगी उसका इस्‍तेमाल देश में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही जंग के लिए की जाएगी।' मंत्रियों ने अपने अपने विचार रखे कि किसतरह हम संकट के मौजूदा हालात से निपटेंगे।

इससे पहले 3 अप्रैल को भी रक्षा मंत्री के आवास पर मंत्रियों के साथ एक बैठक की गई थी। भारत में अब तक कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा चार हजार से अधिक हो गया है। स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय ( Ministry of Health and Family Welfare ) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इसके अनुसार कुल 4,421 मामलों में से 3,981 मामलों में इलाज किया जा रहा है जबकि 325 मरीज स्‍वस्‍थ हो अपने घरों को लौट गए हैं। इसके कारण मरने वालों की संख्‍या 114 है।

chat bot
आपका साथी