राहुल ने पद्मावत विरोध की हिंसा के लिए भाजपा को ठहराया जिम्मेदार

हिंसा के लिए कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा की राजनीतिक शैली पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में हिंसा और घृणा की आग फैलायी जा रही है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Thu, 25 Jan 2018 08:03 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jan 2018 08:03 PM (IST)
राहुल ने पद्मावत विरोध की हिंसा के लिए भाजपा को ठहराया जिम्मेदार
राहुल ने पद्मावत विरोध की हिंसा के लिए भाजपा को ठहराया जिम्मेदार

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बहुचर्चित फिल्म पदमावत के विरोध के नाम पर जारी हिंसा और गुंडागर्दी पर गंभीर सवाल उठाते हुए भाजपा को कठघरे में खड़ा किया है। गुरुग्राम में फिल्म के विरोध के नाम पर मासूम स्कूली बच्चों पर करणी सेना के कायराना हमले के खिलाफ उठाई जा रही आवाजों से सहमति जाहिर करते हुए राहुल ने पदमावत विवाद पर पहली सीधी टिप्पणी की। इस हिंसा के लिए कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा की राजनीतिक शैली पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में हिंसा और घृणा की आग फैलायी जा रही है।

गुरुग्राम में मासूमों पर हिंसक हमले की करणी सेना की करतूत पर राजनीतिक नेताओं की चुप्पी पर उठ रहे सवालों को थामने के लिए राहुल गांधी ने ट्वीट कर इसकी भ‌र्त्सना की। इस ट्वीट में राहुल ने कहा कि ऐसा कोई बड़ा मुद्दा नहीं हो सकता जिसको तवज्जो दिलाने के लिए मासूम बच्चों को हिंसा का शिकार बनाया जाए। हिंसा और घृणा कमजोर लोगों का हथियार है। कांग्रेस अध्यक्ष ने हिंसा की इन घटनाओं के लिए केंद्र की सत्ताधारी पार्टी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि हिंसा और घृणा को इस्तेमाल कर भाजपा पूरे देश में आग फैला रही है।

राहुल की इस टिप्पणी के बाद कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी फिल्म पदमावत के विरोध के नाम पर पूरे देश में फैलायी जा रही हिंसा को केंद्र सरकार की नाकामी करार दिया। जबकि पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने दावोस के विश्व आर्थिक मंच पर भारत को बेहतर निवेश की जगह बताने की प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर कटाक्ष करते हुए अहमदाबाद में पद्मावत विरोध की हिंसा से लेकर उत्तरप्रदेश पुलिस की एंटी रोमियो कार्रवाई का जिक्र किया। उनका कहना था कि ऐसी हरकतों से देश की दुनिया में तो बेहतर तस्वीर नहीं जाएगी।

chat bot
आपका साथी