राहुल गांधी ने कहा- मोदी सरकार के पास नहीं हैं कोरोना पीड़ित स्वास्थ्य कर्मियों के आंकड़े

स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने राज्यसभा में कहा था कि स्वास्थ्य राज्य का विषय है और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा केंद्रीय स्तर पर आंकड़ा तैयार नहीं किया जाता है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 10:15 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 10:15 PM (IST)
राहुल गांधी ने कहा- मोदी सरकार के पास नहीं हैं कोरोना पीड़ित स्वास्थ्य कर्मियों के आंकड़े
राहुल गांधी ने कहा- मोदी सरकार के पास नहीं हैं कोरोना पीड़ित स्वास्थ्य कर्मियों के आंकड़े

नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि कोविड-19 से पीड़ित या इससे दिवंगत हो गए स्वास्थ्य कर्मियों का आंकड़ा केंद्र सरकार के पास नहीं है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी कहा कि कोरोना वॉरियर्स का अपमान किया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री चौबे ने कहा- केंद्रीय स्तर पर तैयार नहीं होते कोरोना पीड़ित स्वास्थ्य कर्मियों के आंकड़े

स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे के राज्यसभा में दिए गए जवाब पर समाचार टैग करते हुए कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, 'हानिकारक आंकड़ा मुक्त मोदी सरकार।' चौबे ने इसी सप्ताह राज्यसभा में कहा था कि स्वास्थ्य राज्य का विषय है और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा केंद्रीय स्तर पर इस तरह का आंकड़ा तैयार नहीं किया जाता है। उन्होंने कोरोना वायरस से प्रभावित या इससे जिनकी जान गई वैसे स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या पूछे जाने के जवाब में यह कहा था। ऐसे स्वास्थ्य कर्मियों में डॉक्टर, नर्स, सहयोगी कर्मचारी और आशा कार्यकर्ता शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी