छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपति कोविंद, कहा-देश की तरक्की में महिलाओं, किसानों की अहम भूमिका

जगदलपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, यहां 100 से ज्यादा जवान एयरपोर्ट के अंदर तैनात हैं।

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Wed, 25 Jul 2018 12:53 PM (IST) Updated:Wed, 25 Jul 2018 06:23 PM (IST)
छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपति कोविंद, कहा-देश की तरक्की में महिलाओं, किसानों की अहम भूमिका
छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपति कोविंद, कहा-देश की तरक्की में महिलाओं, किसानों की अहम भूमिका

रायपुर (जेएनएन) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे के तहत बुधवार को जगदलपुर पहुंचे। मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति कोविंद 25 व 26 जुलाई को बस्तर में ही रहेंगे। बस्तर आने वाले कोविंद चौथे राष्ट्रपति हैं, लेकिन इस दौरान चित्रकोट जैसी संवेदनशील जगह पर रात गुजारने वाले वे पहले राष्ट्रपति हैं।

यहां राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए मुख्यमंत्री रमन सिंह मौजूद थे। इसके अलावा बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, वन मंत्री महेश गागड़ा, बस्तर सांसद दिनेश कश्यप, जगदलपुर विधायक संतोष बाफना, युवा आयोग के अध्यक्ष कमलचंद भंजदेव, वन विकास निगम के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, जगदलपुर महापौर जतीन जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष जबिता मंडावी, मुख्य सचिव अजय सिंह, कमिश्नर दिलीप वासनीकर, कलेक्टर धंनजय देवांगन, पुलिस अधीक्षक डी श्रवण सहित जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

जगदलपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, यहां 100 से ज्यादा जवान एयरपोर्ट के अंदर तैनात हैं। राष्ट्रपति के प्रवास के दौरान पूरे बस्तर में हेलीकॉप्टर लगातार उड़ान भरेंगे। स्पेशल फोर्स के जवानों को खास हिदायतों के साथ तैनात किया गया है। चित्रकोट से बारसूर होकर गीदम जाने वाली सड़क पर सतर्कता रखी जा रही है। इससे पहले 2007 में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल चित्रकोट गई थीं। उस दौरान नक्सलियों ने चित्रकोट-गीदम मार्ग पर सीआरपीएफ की एक बोलेरो उड़ा दी थी। इस बार इस तरह की घटना न होने पाए इसकी तैयारी की गई है।

देश की तरक्की में बड़ी भूमिका निभा रहीं महिलाएं और किसान- राष्ट्रपति 
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार को बस्तर पहुंचे हैं। सुबह जगदलपुर एयरपोर्ट पर उनका आगमन हुआ। इसके बाद वे दंतेवाड़ा के जारंगा गांव पहुंचे। यहां राष्ट्रपति श्री कोविंद ने किसानों और महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों से मुलाकात की। दंतेवाड़ा में की जा रही उन्नत जैविक खेती और महिला स्व सहायता समूहों द्वारा स्थापित स्थानीय लघु उद्यमों का राष्ट्रपति ने निरीक्षण किया और वे उनके काम को देखकर काफी प्रभावित हुए। इंटीग्रेटेड फार्मिंग सेंटर हिरानार में उन्होंने किसानों और महिलाओं से चर्चा की। गौरतलब है कि आज ही के दिन पिछले साल श्री कोविंद ने देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी।

इस मौके पर श्री कोविंद ने स्व सहायता समूह की महिलाओं और किसानों के कार्यों की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की में महिलाएं और किसान किस तरह अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं, इसका शानदार उदाहरण यहां देखने को मिला। इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री रमन सिंह, बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, वन मंत्री महेश गागड़ा, बस्तर सांसद दिनेश कश्यप, जगदलपुर विधायक संतोष बाफना, युवा आयोग के अध्यक्ष कमलचंद भंजदेव, वन विकास निगम के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, जगदलपुर महापौर जतीन जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष जबिता मंडावी, मुख्य सचिव अजय सिंह, कमिश्नर दिलीप वासनीकर, कलेक्टर धंनजय देवांगन, पुलिस अधीक्षक डी श्रवण सहित जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी