PFI Violence: प्रकाश जावड़ेकर ने केरल में पीएफआई के हिंसा की निंदा की, वाम सरकार को ठहराया दोषी

जावड़ेकर ने कहा कि कल केरल के लिए यह एक काला दिन था। पूरे राज्य में लोग परेशान रहे। पीएफआई हिंसा में पूरी तरह लिप्त था और बस यात्रियों पर हमला किया गया। हम पीएफआई द्वारा किए गए बर्बर हमले की निंदा करते हैं।

By AgencyEdited By: Publish:Sat, 24 Sep 2022 03:24 PM (IST) Updated:Sat, 24 Sep 2022 03:24 PM (IST)
PFI Violence: प्रकाश जावड़ेकर ने केरल में पीएफआई के हिंसा की निंदा की, वाम सरकार को ठहराया दोषी
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की फाइल फोटो

कोच्चि, एजेंसी। PFI Violence : पिछले दिनों केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA, ED) ने पॉपुलर फ्रंट इंडिया (PFI) के कई ठिकानों पर छापेमारी की। टेरर फंडिंग मामले में देशभर में कई पीएफआई नेताओं की गिरफ्तारी हुई। शुक्रवार को पीएफआई ने केरल बंद के दौरान कई जगहों पर तोड़फोड़ की थी। इन हिंसात्मक घटनाओं की भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को निंदा की है। जावड़ेकर ने माकपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इन हमलों के लिए वाम सरकार जिम्मेदार है।

भाजपा के केरल प्रभारी जावड़ेकर ने कहा कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ 15 राज्यों में छापेमारी की गई लेकिन हिंसा केवल दक्षिणी राज्य में ही देखी गई।

पीएफआई और सीपीआई (एम) आपस में हैं जुड़े

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि केरल में पीएफआई और सीपीआई (एम) आपस में जुड़े हुए हैं, जिसके कारण राज्य पूरी तरह से अराजकता का शिकार हो रहा है।

पीएफआई हिंसा में पूरी तरह रहा लिप्त

जावड़ेकर ने कहा कि कल केरल के लिए यह एक काला दिन था। पूरे राज्य में लोग परेशान रहे। पीएफआई हिंसा में पूरी तरह लिप्त था और बस यात्रियों पर हमला किया गया। हम पीएफआई द्वारा किए गए बर्बर हमले की निंदा करते हैं। कन्नूर में आरएसएस कार्यालय पर भी बमबारी की गई जो कि बेहद निंदनीय है। यह ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि शुक्रवार को कई हिंसात्मक घटनाओं की योजना बनाई गई थी।

यह भी पढ़ें : अमेरिकी दौरे पर बिलावल भुट्टो के कुंवारेपन की चर्चा, शादी को लेकर तोड़ी अपनी चुप्पी; दिया जवाब

केरल में है पूर्ण अराजकता का माहौल

उन्होंने कहा कि वाम मोर्चा सरकार जवाबदेह है। 15 राज्यों में पीएफआई कार्यालयों के खिलाफ छापे मारे गए, लेकिन केवल केरल में ही हिंसा हुई। इसलिए एलडीएफ सरकार कल केरल में हुई हिंसा के लिए समान रूप से जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि केरल में पूर्ण अराजकता का माहौल है।

यह भी पढ़ें : Coronavirus in India : पिछले 24 घंटों के अंदर भारत में आए कोरोना के करीब 5 हजार मामले, 38 की हुई मौत

chat bot
आपका साथी