Parliament Winter Session Day 4 LIVE: आज सदन में JNU पर हंगामे के आसार, वायु प्रदूषण पर फिर होगी चर्चा

Parliament Winter Session Day 4 LIVE आज संसद के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन है। सदन में आज जेएनयू से लेकर दिल्ली के वायु प्रदूषण पर चर्चा होगी।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 10:56 AM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 11:05 AM (IST)
Parliament Winter Session Day 4 LIVE: आज सदन में JNU पर हंगामे के आसार, वायु प्रदूषण पर फिर होगी चर्चा
Parliament Winter Session Day 4 LIVE: आज सदन में JNU पर हंगामे के आसार, वायु प्रदूषण पर फिर होगी चर्चा

नई दिल्ली, एजेंसी। Parliament Winter Session Day 4 LIVE, आज संसद के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन है। आज संसद के दोनों सदनों में कई मुद्दों पर अहम चर्चा होने वाली है। जेएनयू विवाद को लेकर आज सदन में हंगामा हो सकता है, वहीं दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर लोकसभा में आज फिर चर्चा होगी। इसके अलावा सदन में और कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

आज सदन में उठेंगे कई मुद्दे

कांग्रेस पार्टी ने चुनावी बॉन्ड की पूरी योजना में पारदर्शिता की कमी को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी आज लोकसभा में चुनावी बांड के मुद्दे को उठा सकते हैं।

वहीं DMK ने लोकसभा में ऑल इंडिया कोटा से ओबीसी के तहत मेडिकल एडमिशन में 27% आरक्षण से इनकार पर स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है, वहीं TMC ने लोकसभा में पूरे देश में NRC के कार्यान्वयन पर स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।

CPI ने राज्य सभा में सस्पेंशन ऑफ बिज़नेस नोटिस 267 BPCL (भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड) सहित 5 सार्वजनिक उपक्रमों में संपूर्ण हिस्सेदारी बेचने के नियम के तहत दिया है।

AAP सांसद संजय सिंह ने अपनी भूमि से विस्थापित आदिवासी लोगों के मुद्दे पर राज्यसभा में जीरो आवर नोटिस दिया है। आंध्र प्रदेश में नई राजधानी अमरावती के निर्माण में देरी को लेकर टीडीपी सांसद के रवींद्र कुमार ने राज्यसभा में जीरो आवर नोटिस दिया है।एमडीएमके सांसद वाइको ने राज्यसभा में क्षेत्रीय भाषा में किए जाने वाले हवाई अड्डों पर उड़ान घोषणाओं पर शून्यकाल नोटिस दिया है।

भाजपा सांसद सकल दीप राजभर ने उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के श्रमिकों के लिए रोजगार के अवसरों पर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस  दिया है।भाजपा सांसद सकलदीप राजभर ने राज्यसभा में उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के श्रमिकों के लिए रोजगार के अवसर पर शून्यकाल नोटिस दिया है। एनसीपी की सांसद वंदना चव्हाण ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में फीस वृद्धि के मामले को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया।

chat bot
आपका साथी