तेलंगाना: उठी निजामाबाद का नाम बदलने की मांग, जानें क्यों इंदुर रखना चाहते हैं लोग

तेलंगाना के लोगों ने मांग की है कि इंद्र के नाम पर निजामाबाद का नाम रखा जाए। इसकी जानकारी निजामाबाद के भाजपा सांसद ने दी।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Tue, 20 Aug 2019 02:31 PM (IST) Updated:Tue, 20 Aug 2019 02:42 PM (IST)
तेलंगाना: उठी निजामाबाद का नाम बदलने की मांग, जानें क्यों इंदुर रखना चाहते हैं लोग
तेलंगाना: उठी निजामाबाद का नाम बदलने की मांग, जानें क्यों इंदुर रखना चाहते हैं लोग

हैदराबाद, एजेंसी। तेलंगाना में निजामाबाद से भाजपा सांसद डी अरविंद ने कहा कि यहां के लोग इंद्र के नाम पर निजामाबाद का नाम रखने की मांग कर रहे हैं। लोगों की मांग है कि इसका नाम बदलकर इंदुर रखा जाए।  उन्होंने बताया कि लोगों को लगता है कि निजामाबाद एक अशुभ नाम है। लोगों की भावनाएं इंदूर के साथ जुड़ी हुई हैं और यह एक शुभ नाम है और इंद्र भी हिंदू और भारत से  संबंधित है। 

 गौरतलब है कि निजामाबाद का नाम बदलने की मांग इससे पहले भी एक बार उठी थी तब उस मांग को दबा दिया गया था, लेकिन एक बार फिर निजामाबाद का नाम बदलने की मांग तेज हो गई है।

इन जगहों के भी बदले गए नाम 
बता दें कि उत्तर प्रदेश में इलाहबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया गया था। इनके अलावा बाकी कई जगहों के नाम जैसा बड़ौदा का वडोदरा, त्रिवेंद्रम - तिरुवनंतपुरम, बॉम्बे - मुंबई, मद्रास - चेन्नई, इंधूर - इंदौर, बैंगलोर - बंगलुरु, गुड़गांव- गुरुग्राम, मैंगलोर - मंगलुरु किया गया था।

अप्रैल 2017 में हरियाणा सरकार ने एनसीआर में आने वाले बल्‍लभगढ़ कस्बे का नाम बदलकर बलरामगढ़ कर दिया था। इसके पीछे तर्क दिया गया कि फरीदाबाद के कस्बे बल्लभगढ़ में एक जाट रियासत थी, जिसकी स्‍थापना सन् 1739 में बलराम सिंह ने की थी।

chat bot
आपका साथी