गणतंत्र दिवस परेड समापन के बाद लोगों के पास पहुंचे पीएम, लगे मोदी-मोदी के नारे

गत वर्षो की भांति ही गणतंत्र दिवस की परेड के समापन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी अपने चिर-परिचित अंदाज में लोगों के बीच पहुंच गए। इससे खुश होकर लोग मोदी-मोदी कहने लगे।

By TaniskEdited By: Publish:Sat, 26 Jan 2019 10:41 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jan 2019 10:59 PM (IST)
गणतंत्र दिवस परेड समापन के बाद लोगों के पास पहुंचे पीएम, लगे मोदी-मोदी के नारे
गणतंत्र दिवस परेड समापन के बाद लोगों के पास पहुंचे पीएम, लगे मोदी-मोदी के नारे

नई दिल्ली, जेएनएन। गत वर्षो की भांति ही गणतंत्र दिवस की परेड के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चिर-परिचित अंदाज में लोगों के बीच पहुंच गए। इससे खुश होकर लोग मोदी-मोदी कहने लगे। लोगों को पहले से ही यह उम्मीद थी कि परेड के समापन के बाद प्रधानमंत्री उनसे मिलेंगे।

यही कारण था कि पीएम मोदी जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और मुख्य अतिथि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा को विदा कर रहे थे तो लोग अपनी सीटें छोड़कर राजपथ की मुख्य सड़क के पास पहुंच गए।

वहीं से लोग प्रधानमंत्री के अपने करीब आने का इंतजार करने लगे। इसे देख पीएम मोदी ने भी जनभावना का सम्मान किया और लोगों के करीब पहुंच गए। यहां उन्होंने लोगों का बहुत करीब से अभिवादन किया। लोगों ने पीएम को अपने पास पाया तो मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए।

करीब 10 मिनट तक पीएम मोदी सलामी मंच के आसपास मौजूद जनसमूह का अभिवादन करते रहे। इस बीच कोई मोदी को अपने करीब पाकर उन्हें सेल्फी में कैद करना चाहता था तो कोई वीडियो रिकॉर्डिग कर इन यादों को सहेजने में लगा था।

chat bot
आपका साथी