ओलंपिक विजेता दिशा सहित 30 युवाओं ने थामा भारतीय जनता पार्टी का दामन

अलग-अलग क्षेत्र से ताल्‍लुक रखने वाले करीब 30 युवाओं ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Tue, 09 Jul 2019 04:27 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jul 2019 05:18 PM (IST)
ओलंपिक विजेता दिशा सहित 30 युवाओं ने थामा भारतीय जनता पार्टी का दामन
ओलंपिक विजेता दिशा सहित 30 युवाओं ने थामा भारतीय जनता पार्टी का दामन

नई दिल्‍ली, जेएनएन। अलग-अलग क्षेत्र से ताल्‍लुक रखने वाले करीब 30 युवाओं ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है।

इन युवाओं में एक 29 साल की दिशा भी हैं जो डाउन सिंड्रोम बीमारी से ग्रसित हैं। दिशा के बारे में बता दें कि इन्‍होंने एशिया पेसिफिक स्पेशल ओलंपिक में 2 ब्रोंज मेडल जीत चुकी हैं। भाजपा अभी सदस्‍यता अभ‍ियान चला रही है। इस सदस्‍यता अभियान के लिए शिवराज सिंह चौहान को पार्टी ने जिम्‍मेवारी दी है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने 6 जुलाई को बनारस में मिस कॉल करके भाजपा के सदस्‍यता अभियान की शुरुआत की थी। इसी दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजस्‍थान के जयपुर में सदस्‍यता अभियान की शुरुआत की थी।

भाजपा का लक्ष्य पार्टी के सदस्यों की संख्या को 11 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ करने का है। भाजपा इस सदस्यता अभियान के जरिए अपने सदस्यों की संख्या में 9 करोड़ का इजाफा करना चाहती है।

chat bot
आपका साथी