मध्य प्रदेश में BJP नेताओं की हत्या पर गरमाई सियासत, शिवराज ने दी धमकी

मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा नेता मनोज ठाकरे की शोकसभा में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शिवराज ने राज्यभर में प्रदर्शन की धमकी दी है।

By Nancy BajpaiEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 08:10 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 08:10 AM (IST)
मध्य प्रदेश में BJP नेताओं की हत्या पर गरमाई सियासत, शिवराज ने दी धमकी
मध्य प्रदेश में BJP नेताओं की हत्या पर गरमाई सियासत, शिवराज ने दी धमकी

सेंधवा-बलवाड़ी (बड़वानी), नईदुनिया। मध्य प्रदेश में भाजपा नेताओं की हत्या के बाद सियासत गरमाई हुई है। पांच दिनों के अंदर तीन भाजपा नेताओं की निर्मम हत्या कर दी गई है, जिसके बाद से भाजपा राज्य की कमलनाथ सरकार को घेरने में जुटी है। इस बीच मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा नेता मनोज ठाकरे की शोकसभा में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 

पांच दिन में नहीं पकड़े गए अपराधी, तो करेंगे प्रदर्शन: शिवराज

मॉर्निंग वॉक के दौरान घात लगाकर भाजपा नेता मनोज ठाकरे की पत्थर और कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या की गई। उनकी मां, पत्नी व बेटी से मिलकर आया हूं। उनके रुदन से अंतरआत्मा हिल गई है। अपराधी कोई भी हो, पकड़े जाने चाहिए। सीएम, गृहमंत्री और पुलिस प्रशासन सुन ले। यदि पांच दिन में अपराधी नहीं पकड़े गए तो प्रदेशभर में भाजपा कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगे और उसके बाद एक फरवरी को बड़वानी कलेक्टर और एसपी कार्यालय का घेराव करने मैं खुद आऊंगा। ग्राम बलवाड़ी में भाजपा नेता मनोज ठाकरे को श्रद्धांजलि देने आए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को यह बात शोकसभा में कही।

शिवराज का कांग्रेस पर हमला 

पूर्व मुख्यमंत्री चौहान व पूर्व पशुपालन मंत्री अंतरसिंह आर्य मंगलवार शाम को दिवंगत ठाकरे के बलवाड़ी स्थित घर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद चौहान करीब आधा किमी पैदल चलकर शोकसभा स्थल पहुंचे। शोकसभा में चौहान ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि वक्त है बदलाव का। ऐसा बदलाव कि शांति के टापू में हर दिन हत्याएं होंगी, ऐसा बदलाव कि राजनीतिक कार्यकर्ता कुचल-कुचलकर मार दिए जाएंगे, सरेआम लूट व चोरियां होंगी, क्या ऐसा बदलाव आएगा कि जनता का जीना मुश्किल हो जाएगा। पूरा मध्य प्रदेश अराजक हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि इंदौर, मंदसौर, बलवाड़ी, गुना, ग्वालियर में हत्या, यह कैसा बदलाव है। जब हम मनोज ठाकरे के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हैं तो गृहमंत्री व मंत्री बचकाने बयान देकर कहते हैं कि यह तो लेन-देन का मामला होगा, भाजपा ने करवा दिया होगा, शर्म आना चाहिए इन्हें। 

पूर्व सीएम ने यह भी कहा- दिग्विजय, बाला बच्चन शर्मनाक बयान देते हैं। इनकी इंसानियत, मानवीयता खत्म हो गई। ऐसे मामलों में ऐसे बयान देते हैं। मां, बहन, बच्चों की चीत्कार तो सुनो। कार्यकर्ता सुन लें। जहां तुम्हारा पसीना गिरेगा, वहां शिवराज खून बहाएगा। हर अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी। किसानों से किए गए वादे पूरे करो। हरे, नीले फॉर्म भरवा रहे हैं। वचन-पत्र में लिखा था क्या। सोसायटी, बैंक से किसानों की सूची बुलाकर माफ करो।  

भावांतर का जो करना है करो  

चौहान ने कहा कि मक्का के 500 रुपए प्रति क्विंटल, सोयाबीन, धान, उड़द की राशि किसानों के खातों में डालो, मैं आदेश करके गया था। धान 2500 के बजाय 1750 रुपए प्रति क्विंटल खरीद रहे हैं। भावांतर का जो करना है करो, लेकिन किसान को लाभकारी मूल्य दो। नहीं दिया तो हम आंदोलन करेंगे।

चार संदिग्धों से पूछताछ

ठाकरे हत्याकांड में पुलिस ने चार संदिग्धों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी जांच हो रही है। इस बीच पुलिस ने हत्या स्थल से निकट स्थिल कुएं का पानी निकला रही है। पुलिस को आशंका है कि कुएं में हत्या में प्रयुक्त हथियार मिल सकता है। 

chat bot
आपका साथी