मतदान से पहले फिर तृणमूल-भाजपा समर्थको में जगह-जगह मारपीट

श्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के बारुईपुर और कुलतली में टीएमसी और भाजपा समर्थकों के बीच मारपीट हुई है। तृणमूल समर्थकों ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बांस-बल्ली से पिटाई कर दी।

By Edited By: Publish:Thu, 16 May 2019 10:18 PM (IST) Updated:Sat, 18 May 2019 10:57 PM (IST)
मतदान से पहले फिर तृणमूल-भाजपा समर्थको में जगह-जगह मारपीट
मतदान से पहले फिर तृणमूल-भाजपा समर्थको में जगह-जगह मारपीट

 कोलकाता, जेएनएन। सातवें व अंतिम चरण के मतदान से पहले पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के कैनिंग, बारुईपुर और कुलतली इलाकों में शुक्रवार की रात एक बार फिर भाजपा व तृणमूल समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई। घायलों में भाजपा समर्थकों की संख्या ज्यादा है। इनमें से पन्ना नस्कर (तृणमूल), यादव मंडल (भाजपा), पांचू गोपाल मंडल (भाजपा) और चंदन मंडल को ज्यादा चोट लगी होने के कारण अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक पहली घटना कैनिंग थानांतर्गत बैकुंठपुर गांव में घटी। पन्ना नस्कर नामक एक घायल का आरोप है कि तृणमूल समर्थक होने के कारण कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांस-बल्ली से उसकी बुरी तरह पिटाई की। वहीं, तृणमूल पर भाजपा समर्थक होने के कारण भाजपाईयों की पिटाई किए जाने का आरोप है। बंदूक के बांट के प्रहार के घायल यादव मंडल नामक युवक को कैनिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बाबत कैनिंग थाने में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ हमले का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।

उधर, कुलतली थाना क्षेत्र के मेरीगंज दो नंबर ग्राम पंचायत के श्यामनगर इलाके में भी शुक्रवार की रात तृणमूल व भाजपा समर्थकों के बीच मारपीट हुई। इसमें पांचू गोपाल नस्कर नामक युवक का सिर फट गया। इलाज के लिए उसे कुलतली ब्लॉक ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने तृणमूल पर हमले का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। हालांकि तृणमूल ने हमले से इन्कार कर दिया है।

तीसरी घटना बारुईपुर थानांतर्गत वकीलपाड़ा में घटी। चंदन मंडल नामक भाजपा समर्थक के घर हमला किया गया। उसका आरोप है कि शुक्रवार की रात मोटरसाइकिल पर सवार तृणमूल के कुछ समर्थक उसके घर के पास पहुंचे और पत्थरबाजी की। खिड़की के कांच तोड़ दिए और भद्दी भद्दी गालियां दीं। इस बाबत बारुईपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

हालांकि स्थानीय तृणमूल पार्षद रूपा दत्त ने भाजपा के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। साथ ही हमले को भाजपा की आपसी गुटबाजी करार दिया। गौरतलब हो कि 17वें लोकसभा चुनाव के अंतर्गत पश्चिम बंगाल में सात चरण में मतदान की घोषणा के साथ ही प्रदेशभर में भाजपा-तृणमूल समर्थकों के बीच संघर्ष की शुरुआत हुई थी। इसके बाद प्रति चरण में भाजपा-तृणमूल समर्थकों के बीच ¨हसक संघर्ष की घटनाएं होती रही हैं।

उत्तर 24 परगना जिलान्तर्गत भाटपाड़ा विधानसभा सीट पर आज है उपचुनाव
उत्तर 24 परगना जिलान्तर्गत भाटपाड़ा विधानसभा सीट के लिए रविवार को होने वाले उपचुनाव के पहले ही शनिवार इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। इस दौरान गोलीबारी एवं आगजनी की गई। इस बीच आर्यसमाज मोड़ इलाके में दो गाडि़यों को फूंक दिया गया है। यह घटना शनिवार रात को करीब 9.30 बजे हुई। इसमें समाचार लिखे जाने तक चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इलाके में काफी तनाव है।

मौके पर केंद्रीय बल के जवान, स्थानीय पुलिस एवं रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात हैं। इस घटना के लिए भाजपा एवं तृणमूल ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया है। उधर, भाजपा नेता व बैरकपुर संसदीय सीट के उम्मीदवार अर्जुन सिंह का आरोप है कि तृणमूल ने बाहरी लोगों को लाकर यह हिंसा कराई है। उन्होंने स्थानीय लोगों पर हमला किया। बदमाशों ने वाहनों में आग लगाने से पहले चार-पांच राउंड गोलियां चलाई। तृणमूल समर्थक कमरहट्टी से दो वाहनों में भरकर बाहरी लोगों को लाए थे।

तृणमूल का उद्देश्य हमला कर स्थानीय लोगों में दहशत फैलाना था। तभी स्थानीय लोगों ने उनका विरोध किया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच संघर्ष शुरू हो गया। सिंह ने कहा कि 10 दिन पहले से ही चुनाव आयोग के समक्ष इस तरह की घटना की आशंका जताई गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। गौरतलब है कि इस उपचुनाव में अर्जुन सिंह के पुत्र पवन सिंह भाजपा के उम्मीदवार हैं। राज्य के पूर्व मंत्री मदन मित्रा यहां से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। मदन मित्रा का आरोप है कि अर्जुन सिंह के लोगों ने दंगा भड़काने के उद्देश्य से हिंसा की है। उन्होंने अर्जुन पर इलाके के लोगों पर हमला कराने का आरोप लगाया। उन्होंने इसके सुबूत के तौर पर पुलिस को वीडियो सौंपा है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी