मेहुल चोकसी का भारत आने से इन्कार, बयान लेने हैं तो ईडी एंटीगुआ आ जाए

जब चोकसी की तबीयत ठीक हो जाएगी तब वह खुद बयान दर्ज कराने के लिए आएंगे।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 06:55 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 07:49 PM (IST)
मेहुल चोकसी का भारत आने से इन्कार, बयान लेने हैं तो ईडी एंटीगुआ आ जाए
मेहुल चोकसी का भारत आने से इन्कार, बयान लेने हैं तो ईडी एंटीगुआ आ जाए

मुंबई, प्रेट्र। 13000 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपित मेहुल चोकसी ने स्वास्थ्य खराब का हवाला देते हुए भारत आने से इन्कार कर दिया है। चोकसी ने कहा कि अगर बयान दर्ज करना है तो प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अफसरों को एंटीगुआ आना होगा। ईडी ने मुंबई की कोर्ट में उसे भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने के लिए याचिका दायर की है।

विशेष अदालत में मनी लांड्रिंग मामले की सुनवाई के दौरान उसके वकील संजय एबोट ने कहा कि चोकसी का स्वास्थ्य खराब है। इसलिए उनका बयान या तो वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये दर्ज किया जाए अथवा ईडी के अधिकारी एंटीगुआ जाकर बयान दर्ज करें। अगर ऐसा नहीं हो सकता तो तीन महीने इंतजार करना पड़ेगा।

जब चोकसी की तबीयत ठीक हो जाएगी तब वह खुद बयान दर्ज कराने के लिए आएंगे। बता दें कि पिछले महीने चोकसी ने खराब सेहत का हवाला देते हुए ईडी की याचिका रद करने की मांग की थी।

chat bot
आपका साथी