जम्मू व कश्मीर, छत्तीसगढ़ और असम पीएम उज्ज्वला योजना में अग्रणी

उज्ज्वला उत्सव में जम्मू व कश्मीर, छत्तीसगढ़ और असम में काम करने वाली तेल कंपनियों के प्रतिनिधियों को पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने पुरस्कृत किया गया।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Thu, 07 Feb 2019 08:58 PM (IST) Updated:Thu, 07 Feb 2019 08:58 PM (IST)
जम्मू व कश्मीर, छत्तीसगढ़ और असम पीएम उज्ज्वला योजना में अग्रणी
जम्मू व कश्मीर, छत्तीसगढ़ और असम पीएम उज्ज्वला योजना में अग्रणी

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। जम्मू व कश्मीर, छत्तीसगढ़ और असम देश के तीन ऐसे राज्य हैं जहां पीएम उज्ज्वला योजना को सर्वाधिक सफलता से लागू किया गया है। गुरुवार को नई दिल्ली में आयोजित उज्ज्वला उत्सव में इन तीनों में राज्य में काम करने वाली तेल कंपनियों के प्रतिनिधियों को पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर पेट्रोलियम सचिव डॉ. एमएम कुट्टी और तीनों तेल कंपनियों के सीएमडी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर उज्ज्वला योजना को लागू करने में देश में अव्वल रहे 24 शीर्ष जिलों के नोडल अधिकारियों को भी पुरस्कृत किया गया।

बृहस्पतिवार को हुए कार्यक्रम में उज्ज्वला भारत उज्जवल नाम से गीत का लोकार्पण भी किया गया जिसे अब पीएम उज्जवला योजना का मुख्य गीत मनोनीत किया गया है।

केंद्रीय मंत्री प्रधान ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य उज्जवला योजना को लागू करने में जुटे हजारों कर्मचारियों व अधिकारियों को प्रोत्साहित करना है ताकि आने वाले दिनों में भी इसकी गति बरकरार रहे। 

chat bot
आपका साथी