कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री बोले- खराब नहीं, अच्छी सड़कों के कारण से होती हैं ज्‍यादातर दुर्घटनाएं

कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री गोविंद NEW MV ACT 2019 के अधिक जुर्माने के विरोध में आ गए हैं।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Thu, 12 Sep 2019 12:24 PM (IST) Updated:Thu, 12 Sep 2019 12:53 PM (IST)
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री बोले- खराब नहीं, अच्छी सड़कों के कारण से होती हैं ज्‍यादातर दुर्घटनाएं
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री बोले- खराब नहीं, अच्छी सड़कों के कारण से होती हैं ज्‍यादातर दुर्घटनाएं

बेंगलुरु, एएनआइ। न्यू मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वसूल किए जा रहे जुर्माने की राशि से सभी परेशान हैं। इसके विरोध में अब कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री गोविंद करजोल भी शामिल हो गए हैं। अपने एक बयान में उन्होंने कहा कि वह नए नियम के तहत वसूल किए जा रहे अधिक जुर्माने का समर्थन नहीं करते हैं। इसके लिए वह दोबारा से इस नियम को अपनी कैबिनैट बैठक में उठाएंगे और विचार-विर्मश करेंगे। 

गोविंद करोजल यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि ज्यादातर सड़क दुर्घटना अच्छी सड़कों के चलते होती हैं, क्योंकि अच्छी सड़क होने पर लोग 120 से 160 की गति से गाड़ी चलाते हैं, जिसके कारण ज्यादातर दुर्घटनाएं हाईवे पर होती हैं।

कई राज्यों ने भारी जुर्माना भरने से किया इनकार
यातायात के नए नियमों के भारी जुर्माने से दिल्ली के साथ-साथ अन्य देश भी परेशान हैं। अब इस विषय ने राजनीति का रूप ले लिया है। झारखंड, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और हारियाणा ने इस नियम को मानने में आनाकानी कर रहे हैं। ये सभी राज्य इस नए नियम में जु्र्माने में बदलाव करने पर विचार कर रहा है। वहीं मध्य प्रदेश और पंजाब ने तो इस भारी जुर्माने को सीधे तौर पर मानने से इनकार कर दिया है। 

सड़क दुर्घटना रोकने के लिए लागू किया गया नियम
सरकार के मुताबिक, नया मोटर अधिनियम सड़क पर बढ़ती दुर्घटना को रोकने के लिए लागू किया गया है। बता दें कि इस नए नियम को 1 सितंबर से पूरे देश में लागू किया गया था, लेकिन कुछ राज्यों ने कागजी औपचारिकता के चलते इस नियम को लागू करने से मना कर दिया था। वहीं इस नियम के लागू होते ही काफी संख्या में चालान काटे गए। इसके तहत अधिक जुर्माने से परेशान होकर एक शख्स ने तो अपनी बाइक ही जला दी थी। वहीं सरकार का कहना है कि इससे सड़क हादसों में कमी आएगी। ये फैसला जनता को परेशान करने के लिए नहीं बल्कि उनके भले के लिए लिया गया है। 

chat bot
आपका साथी