जेपी नड्डा हो सकते हैं भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, शाह को मिल सकती है वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के दूसरी बार शपथ लेने को ऐतिहासिक घड़ी करार दिया है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Fri, 31 May 2019 05:02 AM (IST) Updated:Fri, 31 May 2019 08:40 AM (IST)
जेपी नड्डा हो सकते हैं भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, शाह को मिल सकती है वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी
जेपी नड्डा हो सकते हैं भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, शाह को मिल सकती है वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। संगठन में अपनी कुशलता प्रदर्शित करने वाले अमित शाह के मोदी सरकार में आने के खास मायने हैं। एक तरफ जहां यह माना जा रहा है कि अहम पड़ाव पर वह वित्त जैसे संवेदनशील मंत्रालय की कमान थामेंगे। वहीं यह भी मानकर चला जा रहा है कि सरकार में वह सामंजस्य का भी जिम्मा देखेंगे। वैसे उनके सरकार में शामिल होने के साथ ही भाजपा के नए अध्यक्ष को लेकर भी अटकलें तेज हो गई हैं और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का नाम सबसे आगे है।

यूं तो गुजरात में वह गृह मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं लेकिन गुरुवार को उन्होंने जिस तरह राजनाथ सिंह के बाद तीसरे नंबर पर शपथ लिया उसका यह अर्थ निकाला गया कि यहां वह गृह मंत्रालय की बजाय वित्त मंत्री पद संभालेंगे। वैसे भी वित्त को लेकर उनकी समझ जांची परखी है। फिलहाल देश को वित्त के मोर्चे पर कई साहसिक कदम उठाने हैं और शाह साहसिक फैसलों के लिए जाने जाते हैं।

संगठन में रहते हुए भी उन्होंने कठोर और साहसिक फैसलों की शुरुआत की थी। माना जा रहा है कि मोदी सरकार में वह सामंजस्य की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। यानी उन पर जिम्मेदारी होगी कि वह दूसरे मंत्रालयों के कामकाज पर भी नजर रखें और जरूरी सहयोग करें या निर्देश दें। दरअसल वित्त मंत्रालय वैसे भी सभी मंत्रालयों से जुड़ा होता है।

अब जबकि शाह सरकार में शामिल हो चुके हैं तो भाजपा के नए अध्यक्ष को लेकर अटकलें तेज हो गई है। पहले नाम के तौर पर जेपी नड्डा का नाम है जो मोदी और शाह दोनों के विश्वस्त भी माने जाते हैं और संघ के भी नजदीक हैं। मंत्री रहते हुए भी उन्हें संगठन में जिम्मेदारी दी जाती रही है। वह भाजपा संसदीय बोर्ड के सचिव भी हैं। ऐसे में जब मंत्रिपरिषद को शपथ दिलाते हुए उन्हें बाहर रखा गया है तो नए अध्यक्ष के रूप में उनकी दावेदारी सबसे प्रबल मानी जा रही है। 

मोदी का दूसरी बार शपथ ग्रहण ऐतिहासिक घड़ी: शाह
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के दूसरी बार शपथ लेने को ऐतिहासिक घड़ी करार दिया है। उन्होंने विश्वास जताया है कि उनके सक्षम नेतृत्व में भारत नई ऊंचाइयों को छूना जारी रखेगा।

शाह ने गुरुवार को किए गए ट्वीट में कहा है, 'पूरे देश के लिए ऐतिहासिक घड़ी। लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के लिए श्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई। मुझे विश्वास है कि आपके सक्षम नेतृत्व में भारत नई ऊंचाइयां छूता रहेगा। पिछले पांच वर्षो के दौरान भारत हर क्षेत्र में अप्रत्याशित विकास का गवाह रहा है। नरेंद्र मोदी सरकार ने नए भारत की आधारशिला रखी है।'

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी