सिंचाई घोटाला: अजीत पवार ने कोर्ट में दिया हलफनामा, कहा CBI या ED की जांच की जरूरत नहीं

अजीत पवार ने उनके खिलाफ आरोपों को दुर्भावनापूर्ण बताया है।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Wed, 15 Jan 2020 09:58 AM (IST) Updated:Wed, 15 Jan 2020 11:09 AM (IST)
सिंचाई घोटाला: अजीत पवार ने कोर्ट में दिया हलफनामा, कहा CBI या ED की जांच की जरूरत नहीं
सिंचाई घोटाला: अजीत पवार ने कोर्ट में दिया हलफनामा, कहा CBI या ED की जांच की जरूरत नहीं

मुंबई, पीटीआइ। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने सिंचाई घोटाले में याचिका के जवाब में बॉम्बे उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में एक हलफनामा दायर किया है, जिसमें उन्होंने उनके खिलाफ आरोपों को 'दुर्भावनापूर्ण' बताया है। एनसीपी नेता ने मंगलवार को दायर हलफनामे में यह भी कहा कि वर्तमान जांच को सीबीआई या ईडी को सौंपने की कोई आवश्यकता नहीं है। महाराष्ट्र एंटी करप्शन ब्यूरो के महानिदेशक ने पिछले साल दिसंबर में उच्च न्यायालय में दायर एक हलफनामे में कहा था कि एसीबी की जांच में विदर्भ सिंचाई विकास निगम (VIDC) द्वारा किए गए 12 परियोजनाओं में कथित घोटाले में पवार की कोई संलिप्तता नहीं पाई गई थी।

आरोप लगाया गया था कि पवार, जो कि VIDC के अध्यक्ष थे और निगम के अधिकारियों ने परियोजनाओं के लिए निविदा जारी करते समय ठेकेदारों के साथ मिलीभगत की, जिससे सरकारी खजाने को नुकसान हुआ। याचिकाकर्ता, जनमंच के अतुल जगताप ने कथित घोटाले में 4 जनहित याचिकाएं दायर की हैं। उन्होंने HC में एक आवेदन दायर कर मामले की CBI जांच की मांग की थी। जिसकी सुनवाई अभी अदालत में चल रही है और अगली सुनवाई इसी सप्ताह होनी है।

मंगलवार को पवार ने अपने जवाब में कहा कि जगताप खुद एक ठेकेदार हैं और वो खुद अलग-अलग प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे हैं, ऐसे में हाई कोर्ट को उनकी अपील पर ध्यान नहीं देना चाहिए। अजीत पवार ने जगताप पर निजी हितों का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी याचिकाएं जनहित में नहीं हैं।

पवार ने हलफनामे में कहा, 'मैं इन सभी आरोपों को खारिज करता हूं। मेरा भ्रष्टाचार से कोई लेना-देना नहीं है। मंत्री और VIDC चेयरमैन रहते हुए मैंने नियमों का पालन किया और बिना किसी भय के और गलत मंशा के अपने कर्तव्यों को निर्वहन किया।' 

जगताप पर निजी कारणों के चलते इस मामले को उठाने का दावा करते हुए अजीत पवार ने कोर्ट से कहा है कि सिंचाई मामले की जांच सीबीआई या ईडी को देने की जरूरत नहीं है। बता दें कि याचिकाकर्ता जगताप द्वारा वर्तमान आवेदन पर सुनवाई इस सप्ताह होने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी