INX Media and Aircel Maxis case: सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से पूछा, कार्ति से कब करना चाहते हैं पूछताछ

INX Media and Aircel Maxis case: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से पूछा कि वह वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के पुत्र कार्ति से कब पूछताछ करना चाहता है।

By TaniskEdited By: Publish:Mon, 28 Jan 2019 07:29 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 07:29 PM (IST)
INX Media and Aircel Maxis case: सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से पूछा, कार्ति से कब करना चाहते हैं पूछताछ
INX Media and Aircel Maxis case: सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से पूछा, कार्ति से कब करना चाहते हैं पूछताछ

नई दिल्ली, प्रेट्र। INX Media and Aircel Maxis case, सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से पूछा कि वह आइएनएस मीडिया और एयरसेल मैक्सिस मामलों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के पुत्र कार्ति से कब पूछताछ करना चाहता है। शीर्ष अदालत ने ईडी को जवाब देने के लिए 30 जनवरी तक का समय दिया है।

प्रधान न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ ने ईडी की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि वह निर्देश हासिल करें और बताएं कि जांच एजेंसी कार्ति से कब पूछताछ करना चाहती है। पीठ कार्ति की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। इसमें उन्होंने इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट्स के लिए कुछ महीनों के लिए फ्रांस, स्पेन, जर्मनी और ब्रिटेन जाने की अनुमति मांगी है।

ईडी ने याचिका का विरोध किया, लेकिन पीठ ने कहा, 'हम दोनों चीजें सुनिश्चित करेंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि वह आपके (ईडी) समक्ष प्रस्तुत हों और वह अपने टेनिस कार्यक्रम के लिए भी जाएं।' हालांकि अदालत ने साफ किया कि अगर वह पूछताछ से बचते हैं तो टेनिस टूर्नामेंट के लिए भी नहीं जा सकेंगे।

chat bot
आपका साथी