Gujarat Election: कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों की दो और लिस्ट जारी की, वडगाम सीट से जिग्नेश मेवाणी को दिया टिकट

Gujarat Election 2022 कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर दी है। पहले कांग्रेस पार्टी ने छह उम्मीदवारों के साथ अपनी पांचवीं सूची जारी की थी। शाम होते ही कांग्रेस ने बाकी 33 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की।

By AgencyEdited By: Publish:Sun, 13 Nov 2022 10:59 PM (IST) Updated:Mon, 14 Nov 2022 03:13 AM (IST)
Gujarat Election: कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों की दो और लिस्ट जारी की, वडगाम सीट से जिग्नेश मेवाणी को दिया टिकट
Gujarat Election: कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों की दो और लिस्ट जारी की (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, एजेंसी। Gujarat Election 2022- गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की दो और लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस पार्टी ने 5वीं और 6वीं लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। कांग्रेस ने वडगाम विधानसभा सीट से जिग्नेश मेवाणी को टिकट दिया है।

कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की

दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने सबसे पहले उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी की। जिसमें कांग्रेस ने रमेश मेर, मनहर पटेल सहित छह उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। इसके बाद कांग्रेस ने शाम को 33 उम्मीदवारों की सूची जारी की। बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अब तक 142 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है।

जिग्नेश मेवाणी समेत इन उम्मीदवारों को दिया टिकट

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस ने मोरबी से जयंती जेरजभाई पटेल, जामनगर ग्रामीण से जीवन कुंभारवादिया, ध्रांगधरा से छत्तर सिंह गुंजरिया, राजकोट पश्चिम से मनसुखभाई कलारिया और गरियाधर से दिव्येश चावड़ा को टिकट दिया है। इसके अलावा 33 उम्मीदवारों की छठी सूची में कांग्रेस ने वडगाम (एससी) सीट से जिग्नेश मेवाणी, मनसा से ठाकोर मोहन सिंह, कलोल से बलदेवजी ठाकोर, जमालपुर-खड़िया से इमरान खेड़ावाला, अंकलाव से अमित चावड़ा और दाभोई से बाल किशन पटेल को उतारा है।

4 नवंबर को जारी की थी पहली लिस्ट

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने चार नवंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए अपनी पहली सूची जारी की थी। इसके बाद 10 नवंबर को पार्टी ने 46 नामों की एक और सूची जारी की। वहीं, शुक्रवार को सात उम्मीदवारों की सूची जारी की गई। साथ ही नौ उम्मीदवारों की चौथी सूची शनिवार को जारी की गई थी। 182 सदस्यीय वाली गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान होगा। एक और पांच दिसंबर को चुनाव होंगे। मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी।

Gujarat Assembly Election 2022: खंभालिया सीट से AAP के सीएम उम्मीदवार Isudan Gadhvi लड़ेंगे चुनाव

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात भाजपा में बगावत, 5 नेताओं ने दी निर्दलीय चुनाव लड़ने की धमकी

chat bot
आपका साथी