President Election 2022: देश में राष्ट्रपति चुनाव के लिए जारी हुआ गजट नोटिफिकेशन, 18 जुलाई को होगा मतदान

President Election 2022 भारत के 16वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। देश के मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई 2022 को समाप्त हो रहा है। नए राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा।

By Amit SinghEdited By: Publish:Wed, 15 Jun 2022 04:41 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jun 2022 05:04 PM (IST)
President Election 2022: देश में राष्ट्रपति चुनाव के लिए जारी हुआ गजट नोटिफिकेशन, 18 जुलाई को होगा मतदान
18 जुलाई को होगा राष्ट्रपति पद के लिए मतदान

नई दिल्ली, एएनआई: भारत के 16वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। देश के मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का कार्यकाल 24 जुलाई 2022 को समाप्त हो रहा है। गजट नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अब नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो कि 29 जून तक चलेगी। अंतिम तारीख 29 जून होगी। दो जुलाई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

जिसके बाद 18 जुलाई को मतदान होगा और मतों की गणना 21 जुलाई को होगी। उसी दिन देर शाम तक नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। बीते दिनों मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि चुनाव से जुड़ी लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव में कुल 4809 सांसद व विधायक वोटिंग करेंगे। इनमें 776 सांसद (लोकसभा व राज्यसभा) और 4033 विधायक होंगे।

Gazette notification issued for 16th Presidential Election today.

(Source: ECI) pic.twitter.com/UBy3fNXnur

— ANI (@ANI) June 15, 2022

पिछले राष्ट्रपति चुनावों का एलान 2017 में सात जून को हुआ था। वोटिंग 17 जुलाई को और मतों की गिनती 20 जुलाई को हुई थी। उस चुनाव में राम नाथ कोविन्द और मीरा कुमार के बीच टक्कर थी। कोविन्द को 7.02 लाख मत मिले थे, जबकि मीरा कुमार को 3.67 लाख मत मिले थे।

chat bot
आपका साथी