चुनाव आयोग को अभी तक नहीं मिली वीवीपैट मिलान की सूची

चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सभी 542 संसदीय सीटों में से किसी पर भी कोई विसंगति नहीं मिली है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sun, 26 May 2019 02:00 AM (IST) Updated:Sun, 26 May 2019 02:00 AM (IST)
चुनाव आयोग को अभी तक नहीं मिली वीवीपैट मिलान की सूची
चुनाव आयोग को अभी तक नहीं मिली वीवीपैट मिलान की सूची
नई दिल्ली, प्रेट्र। सभी संसदीय क्षेत्रों में हर विधानसभा क्षेत्र के पांच मतदान केंद्रों के ईवीएम परिणामों से उनके वीवीपैट से अनिवार्य मिलान की सूची अभी तक चुनाव आयोग को नहीं मिली है।

चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सभी 542 संसदीय सीटों में से किसी पर भी कोई विसंगति नहीं मिली है। मालूम हो कि चार हजार से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों के 20,600 मतदान केंद्रों के ईवीएम परिणामों का वीवीपैट से मिलान कराया गया था।

लोकसभा चुनावों में पहली बार यह कवायद की गई है। तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर धनबल के अधिक इस्तेमाल की वजह से चुनाव निरस्त कर दिया गया था।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी