Deputy Chairman of Rajya Sabha: हरिवंश को समर्थन देने के लिए बिहार सीएम ने की ओडिशा के सीएम से बात

नीतीश कुमार राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए हरिवंश नारायण सिंह को समर्थन देने के लिए ओडिशा के सीएम से कहा।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 01:52 PM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 01:52 PM (IST)
Deputy Chairman of Rajya Sabha: हरिवंश को समर्थन देने के लिए बिहार सीएम ने की ओडिशा के सीएम से बात
Deputy Chairman of Rajya Sabha: हरिवंश को समर्थन देने के लिए बिहार सीएम ने की ओडिशा के सीएम से बात

नई दिल्ली, एएनआइ। बिहार के सीएम और जेडी (यू) सुप्रीमो नीतीश कुमार ने गुरुवार को ओडिशा के सीएम और बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक से बात की। BJD के मुताबिक, इस बातचीत के दौरान नीतीश कुमार राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए हरिवंश नारायण सिंह को अपना समर्थन देने का अनुरोध किया।

संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू होने वाला है। सत्र के पहले दिन राज्यसभा के उपसभापति के लिए चुनाव होना है और विपक्षी पार्टियों की ओर से DMK सांसद तिरुची शिवा को अपने उम्मीदवार के तौर पर उतारने की योजना बनाई जा रही है। वहीं एनडीए की ओर से इस पद के लिए जदयू के राज्यसभा सांसद हरिवंश नारायण सिंग को चुना गया है और उन्होंने इसके लिए आज नामांकन दाखिल किया है। बता दें कि नामांकन की अंतिम तारीख 11 सितंबर दोपहर 12 बजे तक है।

सांसद शिवा चार बार चुन कर राज्यसभा में आए हैं। वहीं लोकसभा में तमिलनाडु के पुडुक्कोत्ताइ से 1996 में उनका निर्वाचन हुआ था। शिवा 10 सितंबर को दिल्ली आएंगे। इसके बाद उनकी उम्मीदवारी को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

बता दें कि राज्यसभा में एनडीए के पास अभी भी बहुमत का आंकड़ा है, इसलिए हरिवंश नारायण सिंह के चुनाव जीतने की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं।  245 सदस्यों वाले उच्च सदन में भाजपा नीत राजग के सदस्यों की संख्या 113 हो गई। राजग के सदन प्रबंधक हरिवंश को सर्वसम्मति से चुने जाने के उद्देश्य से सभी दलों के साथ सहमति बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इस चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने राज्यसभा के सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है और 14 सितंबर को सदन में उपस्थित रहने को कहा गया है।

हरिवंश नारायण सिंह की सदस्यता का पहला कार्यकाल नौ अप्रैल को खत्म हो चुका था, वो दोबारा निर्विरोध चुनकर आए हैं। बता दें कि ये चुनाव 14 सितंबर दोपहर तीन बजे तक होगा।

chat bot
आपका साथी