कर्नाटक में विधायकों की खरीद-फरोख्त की जांच कराए पीएम : कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल का कहना है कि वैसे पीएम भ्रष्टाचार से लड़ाई की बात करते हैं, लेकिन इस मामले पर चुप हैं।

By Manish NegiEdited By: Publish:Sun, 20 May 2018 09:06 PM (IST) Updated:Sun, 20 May 2018 09:06 PM (IST)
कर्नाटक में विधायकों की खरीद-फरोख्त की जांच कराए पीएम : कांग्रेस
कर्नाटक में विधायकों की खरीद-फरोख्त की जांच कराए पीएम : कांग्रेस
style="text-align: justify;">नई दिल्ली, प्रेट्र। कांग्रेस ने कहा है कि कर्नाटक में सरकार बचाने के लिए जिस तरह से भाजपा नेता खरीद फरोख्त में जुटे थे, इसकी जांच पीएम नरेंद्र मोदी को करानी चाहिए। वह इसकी जांच के लिए आदेश दें।
कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल का कहना है कि वैसे पीएम भ्रष्टाचार से लड़ाई की बात करते हैं, लेकिन इस मामले पर चुप हैं। उनका कहना था कि कर्नाटक में फायदे के लिए पीएम ने चुनाव के दौरान पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बढ़ने दिए। पीएम को चाहिए कि वह सारे साल तेल के दाम एक जैसे रखें। अगर वह चुनाव के दौरान केवल अपने फायदे के लिए ऐसा कर सकते हैं तो अब क्यों नहीं?
उनका कहना था कि तेल पर एक्साईज ड्यूटी लगाकर सरकार ने दस लाख करोड़ रुपये लूटे हैं। इस पैसे से भाजपा लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही है। वाराणसी की दुर्घटना पर उनका कहना था कि पीएम वहां क्यों नहीं गए, जबकि पाकिस्तान के पीएम के समारोह में वह बिना बुलाए चले गए थे।
chat bot
आपका साथी