कांग्रेस बोली- राजनीति के शुद्धिकरण के लिए है सुप्रीम कोर्ट का फैसला

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस ने कहा कि यह राजनीति के शुद्धिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Thu, 13 Feb 2020 10:04 PM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 10:04 PM (IST)
कांग्रेस बोली- राजनीति के शुद्धिकरण के लिए है सुप्रीम कोर्ट का फैसला
कांग्रेस बोली- राजनीति के शुद्धिकरण के लिए है सुप्रीम कोर्ट का फैसला

नई दिल्ली, प्रेट्र। आरोपित नेताओं को टिकट देने के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि यह राजनीति के शुद्धिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। पार्टी ने इसे राजनीति के अपराधीकरण के खिलाफ राहुल गांधी द्वारा लड़ी जा रही लड़ाई में जीत करार दिया।

पार्टी प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक निर्णय दिया है जो राजनीति के शुद्धिकरण के लिए है। इस फैसले का हम स्वागत करते हैं। यह स्वच्छ राजनीति की दिशा में आगे बढ़ने में मील का पत्थर साबित होगा।'

शेरगिल ने कहा, 'इससे राहुल गांधी की उस लड़ाई की जीत हुई है जो वह राजनीति के अपराधीकरण के खिलाफ लड़ते आए हैं और लड़ रहे हैं।' उन्होंने दावा किया, 'एक रिपोर्ट के अनुसार लोकसभा चुनाव में 42 फीसद भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज थे। भाजपा के 92 सांसदों के खिलाफ गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं। यह इनकी नीयत और नीति को दिखाता है।'

उन्होंने भाजपा पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया और सवाल किया कि क्या भाजपा अपने उम्मीदवारों के बारे में सही जानकारी सामने रखेगी? शेरगिल ने आगे कहा, जैसे ही यह ऐतिहासिक फैसला आया, भाजपा ने कर्नाटक में आनंद सिंह को मंत्री नियुक्त कर दिया बावजूद इसके कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के 15 मामले हैं।

chat bot
आपका साथी