आंध्र प्रदेश में CBI के प्रवेश को मुख्‍यमंत्री जगनमोहन ने दी अनुमति: विजयसाई रेड्डी

वाइएसआरसीपी के विजयसाई रेड्डी ने नवनियुक्‍त मुख्‍यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की तारीफ की और पूर्व मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर आरोप लगाया है।

By Monika MinalEdited By: Publish:Mon, 03 Jun 2019 01:52 PM (IST) Updated:Mon, 03 Jun 2019 01:57 PM (IST)
आंध्र प्रदेश में CBI के प्रवेश को मुख्‍यमंत्री जगनमोहन ने दी अनुमति: विजयसाई रेड्डी
आंध्र प्रदेश में CBI के प्रवेश को मुख्‍यमंत्री जगनमोहन ने दी अनुमति: विजयसाई रेड्डी

हैदराबाद, एएनआइ। वाईएसआर कांग्रेस के विजय साई रेड्डी ने सोमवार को राज्‍य के पूर्व मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर सिलसिलेवार आरोप लगाते हुए  नए मुख्‍यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि राज्‍य में सीबीआई के प्रवेश पर लगे रोक को हटाते हुए मुख्‍यमंत्री ने स्‍पष्‍ट कर दिया है कि अब एक भी अपराधी का बचना मुश्‍किल है।

आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनावों के साथ हुए विधानसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल करने वाले वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगन मोहन रेड्डी की तारीफ और पूर्व मुख्‍यमंत्री पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए  वाईएसआर कांग्रेस के के विजयासाइ रेड्डी ने कहा, चंद्रबाबू ने सीबीआई पर बैन लगाया, उन्‍होंने इनकम टैक्‍स की छापेमारी रुकवाई और तो और प्रदेश में इडी के प्रवेश पर भी सवाल खड़े किए। अब नए मुख्‍यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने राज्‍य में सीबीआइ के प्रवेश के आदेश दिए हैं। मुख्‍यमंत्री ने स्‍पष्‍ट किया कि चोरों को नहीं बख्‍शा जाएगा।

जगन सरकार ने राज्य में भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए सीबीआई को सहमति दे दी है। इस सहमति को चंद्रबाबू नायडू ने पिछले साल 16 नवंबर को वापस ले लिया था, जिससे केंद्रीय एजेंसी की आंध्र प्रदेश में प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। नायडू ने तब आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं।

जगन की पार्टी ने हाल ही में लोकसभा चुनाव के साथ हुए विधानसभा चुनावों में कुल 175 में से 151 सीटों पर जीत हासिल की थी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी