केंद्र ने जेएनएमएफ को भेजा तीन मूर्ति भवन परिसर खाली करने का नोटिस

जेएनएमएफ का कहना है कि उसका इस संपत्ति पर कब्जा गैरकानूनी नहीं है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 12:04 AM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 12:04 AM (IST)
केंद्र ने जेएनएमएफ को भेजा तीन मूर्ति भवन परिसर खाली करने का नोटिस
केंद्र ने जेएनएमएफ को भेजा तीन मूर्ति भवन परिसर खाली करने का नोटिस
 नई दिल्ली, प्रेट्र। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने तीन मूर्ति भवन परिसर खाली करने के लिए जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल फंड (जेएनएमएफ) को एक नोटिस भेजा। हालांकि, जेएनएमएफ का कहना है कि उसका इस संपत्ति पर कब्जा गैरकानूनी नहीं है।

केंद्र ने यह नोटिस नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (एनएमएमएल) के निदेशक शक्ति सिन्हा के उस पत्र के बाद भेजा है जिसमें उन्होंने लाइब्रेरी के लिए और जगह देने की मांग की है। शक्ति सिन्हा ने बताया, 'मंत्रालय को पत्र लिखकर मैंने दो विकल्प दिए हैं। पहला, हमारे लिए नई इमारत बनाई जाए या दूसरा, जेएनएमएफ को दी गई जगह खाली कराई जाए।

हमें पता चला कि जेएनएमएफ को इमारत की आवंटन प्रक्रिया कानूनी रूप से वहनीय नहीं है। यह पूरी संपत्ति मंत्रालय की है और उन्होंने सरकारी संपत्ति पर गलत तरीके से कब्जा किया हुआ है।' फंड की ट्रस्टी जोया हसन ने बताया कि केंद्र का यह नोटिस नेहरू की विरासत को कमजोर करने का प्रयास है।

chat bot
आपका साथी