BJP Foundation day: पीएम मोदी की अपील, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जरुरतमंदों की मदद करें पार्टी कार्यकर्ता

भाजपा के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी अमित शाह सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने शुभकामनाएं दी। बता दें कि पार्टी को 40 साल पूरे हो गए हैं।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Mon, 06 Apr 2020 08:44 AM (IST) Updated:Mon, 06 Apr 2020 12:29 PM (IST)
BJP Foundation day: पीएम मोदी की अपील, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जरुरतमंदों की मदद करें पार्टी कार्यकर्ता
BJP Foundation day: पीएम मोदी की अपील, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जरुरतमंदों की मदद करें पार्टी कार्यकर्ता

नई दिल्ली, जागरण डेस्क। देश की राजग सरकार भारतीय जनता पार्टी को आज अस्तित्व में आए पूरे 40 साल हो गए हैं।  इस मौके पर पीएम मोदी  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं और देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। वहीं दूसरी ओर भाजपा के सभी कार्यकर्त्ताओं ने स्थापना दिवस पर एक भोजन छोड़ कर लॉकडाउन के दौरान कठिनाईयों का सामना कर रहे लोगों के साथ एकजुटता दिखाने की कोशिश की है। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आज भाजपा के 40 वें स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिशानिर्देशों को ट्वीट किया।

पीएम ने दी शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुआ लिखा पार्टी के स्थापना दिवस पर सभी साथी भाजपा कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं। उन सभी को श्रद्धांजलि, जिन्होंने दशकों से पार्टी का निर्माण करने के लिए कड़ी मेहनत की है, जिसके कारण भाजपा को हमारे देश के करोड़ों भारतीयों की सेवा करने का अवसर मिला है।

जरुरतमंदों की करें मदद: पीएम

पीएम मोदी ने आगे द्वीट करते हुए लिखा भाजपा का 40वां स्थापना दिवस ऐसे समय में आया है, जब देश COVID-19 से लड़ रहा है। मैं कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे पार्टी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिशानिर्देशों का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जरूरतमंदों की मदद करें। एकजुट होकर भारत को COVID-19 से मुक्त करें।

अमित शाह ने भी दी बधाई

वहीं शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा भारत के लोकतंत्र की सच्ची वाहक भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की समस्त कार्यकर्ताओं व देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने आगे लिखा अपनी राष्ट्रवादी विचारधारा और सिद्धांतों से भाजपा ने सदैव राष्ट्रहित के लिए अपना सर्वस्व अर्पण किया है।

 भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो कोरोना वायरस के साथ लड़ाई में जरुरमंदों की मदद करें। उन्होंने कहा कि भाजपा स्थापना दिवस पर आज के दिन एक समय का भोजन हम त्यागेंगे और लॉकडाउन के बीच कष्ट झेल रहे लोगों के साथ अपनी सहानुभूति व्यक्त करेंगे। खाद्य सामग्री के लिए 5  पैकेट तो प्रतिदिन भेजते ही हैं,लेकिन अपना जो त्याग किया 1 पैकेट और बढ़ाएंगे,जरूरतमंदों को देंगे।

chat bot
आपका साथी