जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा- नरेंद्र मोदी और अमित शाह के पास...

Jairam Ramesh ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि इनके पास शक्तिशाली उपकरण है।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Thu, 07 Nov 2019 08:57 AM (IST) Updated:Thu, 07 Nov 2019 09:27 AM (IST)
जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा- नरेंद्र मोदी और अमित शाह के पास...
जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा- नरेंद्र मोदी और अमित शाह के पास...

गुवाहाटी(Assam), एएनआइ। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने यहां एक बयान में कहा कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी के हाथों में एक बहुत शक्तिशाली उपकरण है, जिसको उन्होंने त्रिशूल बताया। उन्होंने कहा कि त्रिशूल में सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग हैं, जिनसे प्रहार किया जाता है। बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर CBI समेत तमाम एजेंसियों को अपनी जेब में रखने का आरोप लगा रहे रमेश ने अभी कुछ समय पहले पीएम मोदी की तारीफ की थी।

हालांकि, यहां ऐसा पहली बार नहीं है कि जब विपक्ष द्वारा सरकार पर एजेंसियों के जरिए अपने काम निकलवाने का आरोप लगा हो। पहले भी कई आरोप सामने आए हैं, जिनमें कहा गया कि भाजपा को जब किसी को कमजोर करना होता है तो पार्टी इन तमाम एजेंसियों का साथ लेती है। अब जहां एक बार फिर कांग्रेस में काफी समय से अपनी सेवा दे रहे जयराम रमेश ने भाजपा पर एजेंसियों के जरिए हमला किया है।

इन दिनों भाजपा पर कांग्रेस के हमले तेज हो गए हैं। हाल ही में वरिष्ठ कांग्रेस नेता कर्ण सिंह ने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार एनएमएमएल सोसाइटी से कांग्रेस नेताओं को हटाकर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की विरासत को नष्ट करने पर तुली हुई है।

जयराम रमेश ने की नरेंद्र मोदी की तारीफ

बात 3 महीने पहले की है, जब रमेश , पीएम मोदी की तारीफ कर पार्टी के निशाने पर आ गए थे। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन का मॉडल 'पूरी तरह नकारात्मक गाथा' नहीं है और उनके काम के महत्व को स्वीकार नहीं करना तथा हर समय उन्हें खलनायक की तरह पेश करके कुछ हासिल नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा था कि हम मोदी के काम और 2014 से 2019 के बीच उन्होंने जो किया उसके महत्व को समझे, जिसके कारण वह सत्ता में लौटें। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी ऐसी भाषा में बात करते हैं जो लोगों को जोड़ती है।

chat bot
आपका साथी