CAA का विरोध कर रहे AASU कार्यकर्ताओं ने सीएम सोनोवाल के काफिले को दिखाए काले झंडे

असम के ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (AASU) के कार्यकर्ताओं ने डिब्रूगढ़ के चबुआ में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के काफिले को काले झंडे दिखाए।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Wed, 15 Jan 2020 06:53 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jan 2020 06:53 PM (IST)
CAA का विरोध कर रहे AASU कार्यकर्ताओं ने सीएम सोनोवाल के काफिले को दिखाए काले झंडे
CAA का विरोध कर रहे AASU कार्यकर्ताओं ने सीएम सोनोवाल के काफिले को दिखाए काले झंडे

डिब्रूगढ़, पीटीआइ\एएनआइ। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को बुधवार को डिब्रूगढ़ जिले में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (एएएसयू) के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए।

दरअसल, मुख्यमंत्री सोनोवाल असम का फसल कटाई त्योहार ‘भोगाली बिहू’ मनाने के लिए अपने परिवार के पास जा रहे थे। मुख्यमंत्री का काफिला डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे से गृहनगर चबुआ के रास्ते पर था। इसी दौरान AASU कार्यकर्ताओं का एक दल उनके काफिले की ओर दौड़ा और काले झंडे दिखाने लगा। इसके साथ ही एएएसयू कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ नारे भी लगाए।

#WATCH Assam: All Assam Students' Union (AASU) workers show black flags to the convoy of Chief Minister Sarbananda Sonowal in Chabua, Dibrugarh. pic.twitter.com/pT98NTEoFp

— ANI (@ANI) January 15, 2020

इस दौरान प्रदर्शनकारियों को 'सर्बानंद गो बैक', 'सोनोवाल मुर्दाबाद', 'सीएए आमी ना मानु' (हम सीएए को नहीं मानेंगे) और 'जय ऐ असोम' (असम की जय) चिल्लाते हुए सुना गया।

मौके पर मौजूद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर काबू पा लिया और उन्हें काफिले तक जाने से रोक दिया। नागरिकता कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों द्वारा मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए जाने की यह दूसरी घटना है।

chat bot
आपका साथी