अन्‍ना हजारे से मिले सीएम फडणवीस, आश्‍वासन पर छठे दिन तोड़ा अनशन

Anna Hazare Hunger strike: लोकपाल और लोकायुक्‍त की मांग को लेकर वरिष्‍ठ समाजसेवी अन्ना हजारे का अनशन मंगलवार को खत्म हो गया।

By Nancy BajpaiEdited By: Publish:Tue, 05 Feb 2019 03:01 PM (IST) Updated:Tue, 05 Feb 2019 08:05 PM (IST)
अन्‍ना हजारे से मिले सीएम फडणवीस, आश्‍वासन पर छठे दिन तोड़ा अनशन
अन्‍ना हजारे से मिले सीएम फडणवीस, आश्‍वासन पर छठे दिन तोड़ा अनशन

मुंबई, एजेंसी। छह दिनों से अनशनरत समाजसेवी अण्णा हजारे ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और दो केंद्रीय मंत्रियों के साथ लंबी बैठक के बाद अपना अनशन समाप्त कर दिया। लोकपाल तथा लोकायुक्त की नियुक्ति समेत कई अन्य मांगों को लेकर अण्णा ने 30 जनवरी को अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया था। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री फडणवीस और अन्य मंत्रियों के साथ संतोषषजनक बातचीत के बाद मैंने अपना अनशन समाप्त करने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री मंगलवार दोपहर अहमदनगर जिले में अण्णा के गांव रालेगण सिद्धि पहुंचे थे। उन्होंने अण्णा से लंबी बातचीत के बाद बताया कि सरकार ने उनकी मांगें स्वीकार कर ली हैं। लोकपाल की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। हजारे के साथ बातचीत में केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह तथा सुभाषष भांबरे और महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन भी मौजूद थे। अण्णा की मांगों में किसानों के संबंध में स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों के अलावा चुनाव सुधार लागू करना भी शामिल है।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अन्ना हजारे की मांगों पर सराकात्मक तरीके से विचार किया जाएगा। लोकायुक्त कानून से देश को नया रास्ता मिलेगा। इससे छोटे इलाके में भ्रष्ट्राचार रुकेगा। इसके बाद अन्ना हजारे अनशन खत्म करने पर सहमत हो गए। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमने तय किया है कि लोकपाल सर्च कमेटी 13 फरवरी को बैठक करेगी और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन किया जाएगा। एक संयुक्‍त कमेटी का गठन किया गया है, यह एक बिल तैयार करेगी और इसे अगले सत्र में लाया जाएगा।

इससे पहले सोमवार को केंद्र और राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों के साथ भी उनकी बैठक हुई थी। हालांकि, ये मुलाकातें बेअसर नजर आईं, क्योंकि अन्ना हजारे से साफ तौर पर कहा है कि वे अपनी भूख हड़ताल फिलहाल खत्म करने वाले नहीं हैं। 81 वर्षीय अन्ना हजारे 30 जनवरी से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

सोमवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष भामरे और राज्य के जल संरक्षण मंत्री गिरीश महाजन ने हजारे से मुलाकात की और उनसे आंदोलन खत्म करने का अनुरोध किया। भामरे ने कहा कि सरकार ने हजारे को उनकी मांगों को लेकर एक लिखित आश्वासन दिया है। भामरे ने कहा ने कहा, 'मुझे यकीन है कि वह मंगलवार तक आंदोलन को खत्म कर देंगे।' हालांकि, फिलहाल आश्वासन के दम पर हजारे अपना आंदोलन खत्म करने वाले नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा, 'उनकी मांगों के अनुसार, हमने राज्य में लोकायुक्तों के कार्यान्वयन के लिए एक संयुक्त समिति नियुक्त की है। इसी प्रकार केंद्र ने भी लिखित में अपना आश्वासन दिया है। मुझे यकीन है कि वह महाराष्ट्र के लोगों की इच्छा का सम्मान करते हुए वे जल्द से जल्द अनशन खत्म करेंगे। '

आश्वासन नहीं, मांगें पूरी चाहिए: अन्ना
हालांकि, हजारे ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह आश्वासन नहीं चाहते हैं, लेकिन यह जरूर चाहते हैं कि उनकी मांगों को पूरा किया जाए। हजारे ने कहा, 'राज्य सरकार दावा करती रही है कि मेरी 90 फीसद मांगों के साथ सहमति व्यक्त की गई है। क्या मैं मूर्ख हूं, जो 90 फीसद मांगों को पूरा हो जाने के बाद भी उपवास करूंगा? सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा, 'यह वही राजनीतिक लोग हैं, जिन्होंने मेरी साथ लोकपाल की लड़ाई लड़ी, मेरे आंदोलन से लाभान्वित हुए और सत्ता में आए। अब यह लोग लोकपाल के मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। मैं तब तक अपना अनशन जारी रखूंगा, जब तक सभी मांगें पूरी नहीं हो जातीं।'

अन्ना में समर्थन में उतरीं शिवसेना-मनसे
इस बीच शिवसेना हजारे के समर्थन में सामने आई और कहा कि सरकार को एक बुजुर्ग इंसान के जीवन के साथ नहीं खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बयान में कहा कि उपवास के बजाय, हजारे को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक आंदोलन का नेतृत्व करना चाहिए और उनकी पार्टी पूरी ईमानदारी के साथ उनका समर्थन करेगी। उधर, मनसे भी हजारे के समर्थन में उतर आई है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने सोमवार को हजारे से मुलाकात भी की। बैठक के बाद राज ने कहा कि हजारे को अपना उपवास खत्म कर देना चाहिए और इसके बजाय भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने उनसे कहा कि इन लोगों के लिए अपनी जान जोखिम में न डालें।

फडणवीस का शिवसेना पर पलटवार
इस बीच शिवसेना पर फडणवीस ने पलटवार करते हुए कहा, ' हजारे को समझना चाहिए कि कुछ राजनेता अपने राजनीतिक लाभ के लिए उनका इस्तेमाल कर रहे हैं। कुछ साल पहले तक जो लोग उनकी आलोचना कर रहे थे, वे अपने राजनीतिक लाभ के लिए अब उनका समर्थन कर रहे हैं। मुझे यकीन है कि अन्नाजी इन रणनीति के शिकार नहीं होंगे।'

chat bot
आपका साथी