अमित शाह करेंगे चार सदस्यीय एयर इंडिया के विनिवेश संबंधी जीओएम की अध्यक्षता

इस बार सरकार एअर इंडिया को सौ फीसद विनिवेश का मन बना रही है। एयर इंडिया के विनिवेश के लिए 2017 में पहली बार जीओएम का गठन हुआ था।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Thu, 18 Jul 2019 09:46 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jul 2019 09:46 PM (IST)
अमित शाह करेंगे चार सदस्यीय एयर इंडिया के विनिवेश संबंधी जीओएम की अध्यक्षता
अमित शाह करेंगे चार सदस्यीय एयर इंडिया के विनिवेश संबंधी जीओएम की अध्यक्षता

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह एयर इंडिया की बिक्री के लिए पुनर्गठित मंत्रिसमूह की अध्यक्षता करेंगे। उनके अलावा इस जीओएम में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य, उद्योग एवं रेल मंत्री पीयूष गोयल तथा विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी शामिल होंगे।

इससे पहले एयर इंडिया के रणनैतिक विनिवेश के सिलसिले में एयर इंडिया के विनिवेश के लिए 2017 में पहली बार जीओएम का गठन हुआ था तो उसमें अध्यक्ष वित्तमंत्री अरुण जेटली समेत पांच सदस्य थे।

अन्य चार सदस्यों में विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू, रेलमंत्री सुरेश प्रभु, कोयला एवं बिजली मंत्री पीयूष गोयल तथा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शामिल थे।

सूत्रों के मुताबिक अब इसमें पांच के बजाय चार सदस्य हैं। अपने पहले कार्यकाल में मोदी सरकार ने 2018 में निवेशकों से एयर इंडिया की 76 फीसद इक्विटी के साथ प्रबंधकीय नियंत्रण हासिल करने के लिए आवेदन मांगे थे। परंतु निवेशकों के रुचि न दिखाने के कारण वो प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी।

सलाहकार फर्म ईवाई ने प्रक्रिया के विफल होने के कारणों पर एक रिपोर्ट तैयार की थी। जिसमें सरकार के एयर इंडिया में 24 फीसदी इक्विटी बनाए रखने के अलावा एयर इंडिया पर भारी कर्ज, तेल की कीमतों के साथ मुद्रा दरों में उतार-चढ़ाव, अर्थव्यवस्था की सुस्ती तथा निविदा में व्यक्तिगत भागीदारों पर पाबंदी को कंपनियों की अरुचि की मुख्य वजह बताया गया था।

बताया जाता है कि इस बार सरकार एअर इंडिया को सौ फीसद विनिवेश का मन बना रही है, लेकिन आखिरी फैसला मंत्रीसमूह को करना है।

chat bot
आपका साथी