इराक में दोबारा मतगणना में भी मौलाना सद्र का गठबंधन जीता

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को संसदीय चुनाव में मौलाना सद्र की जीत की घोषणा कर दी।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Fri, 10 Aug 2018 07:33 PM (IST) Updated:Fri, 10 Aug 2018 07:33 PM (IST)
इराक में दोबारा मतगणना में भी मौलाना सद्र का गठबंधन जीता
इराक में दोबारा मतगणना में भी मौलाना सद्र का गठबंधन जीता
बगदाद, एएफपी। इराक में दोबारा कराई गई वोटों की गिनती में भी मौलाना मुक्तदा अल सद्र के नेतृत्व वाला गठबंधन सबसे आगे रहा। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को संसदीय चुनाव में मौलाना सद्र की जीत की घोषणा कर दी। इससे चुनाव के करीब तीन महीने बाद नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है।

नए नतीजों में कोई खास बदलाव नहीं है। 18 में से 13 प्रांतों के नतीजे यथावत हैं। संसद की 329 सीटों में से सद्र को इस बार भी 54 सीटें मिली हैं। ईरान समर्थित शिया मिलीशिया नेताओं को एक सीट का फायदा हुआ है। उनकी अब 48 सीटें हो गई हैं।

मौजूदा प्रधानमंत्री हैदर अल-आब्दी का गठबंधन 42 सीटों के साथ इस बार भी तीसरे स्थान पर है। मई में हुए इस चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल किया गया था। ईवीएम में मतों की गिनती में धांधली की बात सामने आने पर संसद ने दोबारा मतगणना कराने का प्रस्ताव पारित किया था। इसके बाद वोटों की दोबारा मैनुअल गिनती कराई गई।

chat bot
आपका साथी