मिल्खा की शुभकामना, दुनिया को दिखा दो

'दुनिया को दिखा दें कि हम भारतीय किसी से कम नहीं हैं।' यह कहना है 1

By Edited By: Publish:Fri, 27 Jul 2012 08:56 AM (IST) Updated:Fri, 27 Jul 2012 10:21 AM (IST)
मिल्खा की शुभकामना, दुनिया को दिखा दो

चंडीगढ़। 'दुनिया को दिखा दें कि हम भारतीय किसी से कम नहीं हैं।' यह कहना है 1960 के रोम ओलंपिक में सेकेंड के सौवें हिस्से से पदक से चूकने वाले उड़न सिख मिल्खा सिंह का। लंदन ओलंपिक खेलों में शिरकत करने वाले भारतीय खिलाड़ियों को मिल्खा सिंह ने अपनी शुभकामनाएं दीं।

गुरुवार को अपने बेटे और देश के जाने-माने गोल्फर जीव मिल्खा की हालिया स्कॉटिश ओपेन की जीत पर हुए सम्मान समारोह के मौके पर उड़न सिख ने खिलाड़ियों को देश का राजदूत बताते हुए उम्मीद जताई है कि लंदन ओलंपिक खेलों में भारतीय दल अच्छा प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि निशानेबाजी, कुश्ती, बैडमिंटन और मुक्केबाजी में पदक आ सकते हैं, लेकिन एथलेटिक्स में पदक नजर नहीं आ रहा है। हालांकि महिला एथलीट कृष्णा पूनिया से जरूर उम्मीदें हैं।'

मिल्खा ने कहा, 'आजादी के बाद से अब तक उन्हें मिलाकर गुरबचन सिंह रंधावा, श्रीराम सिंह, पीटी ऊषा और अंजू बी जार्ज के रूप में कुल पांच ऐसे एथलीट हैं जो इन खेलों के फाइनल में पहुंच सके हैं। इससे यह साबित होता है कि देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस कमी है तो दृढ़ इच्छा शक्तिऔर कड़ी मेहनत की। अगर दृढ़ इच्छा होगी तो कुछ भी कठिन नहीं है। यही हमारे एथलीटों को दिखाना होगा, वे पदक जीत कर दुनिया को दिखाएं कि हम भारतीय किसी से कम नहीं हैं।'

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी