घुटने में चोट के बावजूद साइना ने किया अच्छा प्रदर्शन पर जीत से चूकीं

बैडमिंटन के सिंगल्स मुकाबले में भारत की सबसे अनुभवी बेडमिंटन खिलाड़ी और वर्ल्ड नंबर 5 साइना नेहवाल को यूक्रेन की मारिया उलितीना से हार का सामना करना पडा है।

By Atul GuptaEdited By: Publish:Sun, 14 Aug 2016 05:56 PM (IST) Updated:Mon, 15 Aug 2016 03:09 AM (IST)
घुटने में चोट के बावजूद साइना ने किया अच्छा प्रदर्शन पर जीत से चूकीं

रियो डि जेनेरियो। बैडमिंटन मिक्सड डबल्स में भारत की चुनौती खत्म होने के बाद मैडल लाने की सारी उम्मीदें सिंगल्स मुकाबले से जुड़ी हुई थीं। लेकिन यहां पर भी भारत को निराशा ही मिली। सिंगल्स मुकाबले में भारत की सबसे अनुभवी बेडमिंटन खिलाड़ी और वर्ल्ड नंबर 5 साइना नेहवाल को ब्राजील की खिलाड़ी मारिया यूलिटिना से हार का सामना करना पड़ा।

रियो ओलिंपिक में महिला डबल्स बैडमिंटन में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद रविवार को महिला सिंगल्स के ग्रुप जी में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल का मुकाबला यूक्रेन की मारिजा यूलिटिना से हुआ। इस बेहद रोमांचक मैच में विश्व की 61वीं वरीयता प्राप्त मारिजा ने विश्व की 5वीं वरीयता प्राप्त साइना नेहवाल को 21-18, 21-19 से हरा दिया। इसी के साथ साइना का ओलिंपिक में सफर भी समाप्त हो गया।

मैच के शुरुआत से ही दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया लेकिन कामयाबी यूक्रेन की मारिजा यूलिटिना को मिली। पहले सेट की शुरुआत में साइना एक समय पर 6-1 से आगे थीं लेकिन सेट के अंत तक मारिजा ने खेल को पूरी तरह से पलट दिया। मारिजा ने पहले सेट में साइना को 21-18 से हराया। दूसरे सेट की शुरुआत से ही दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे पर दबाव बनाने की पूरी कोशिश की लेकिन एक बार फिर बाजी मारिजा ने ही मारी और साइना को 21-19 से हरा दिया।

गौरतलब है कि साइना ने अपने पहले मुकाबले में गुरुवार को मेजबान ब्राजील की लोहान्नी विसेंट को 21-17, 21-17 से हराया था। इस मैच में जीत हासिल करने के लिए साइना को विश्व की 73वीं वरीयता प्राप्त विसेंट के खिलाफ 39 मिनट तक कठिन संघर्ष करना पड़ा था। हालांकि साइना की शुरुआत तो काफी अच्छी रही थी और एक समय उन्होंने 6-3 की बढ़त भी ले ली थी, लेकिन इसके बाद दोनों के बीच एक-एक अंक के लिए कठिन मुकाबला देखने को मिला और 17-17 तक मुकाबला बराबरी पर रहा था। साइना ने इसके बाद लगातार चार अंक हासिल करते हुए गेम अपने नाम किया था। साइना को पहला गेम जीतने के लिए 20 मिनट तक संघर्ष करना पड़ा था। वहीं दूसरे सेट में भी साइना को काफी मेहनत करनी पड़ी थी।

साइना ने कहा कि ओलंपिक मैच शुरू होने के कुछ हफ्तों पहले प्रैक्टिस के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी और रियो आकर उनके घुटने का दर्द बढ़ गया था। साइना ने गेम हारने के बाद कहा कि उन्हें बहुत दुख हो रहा है कि वो मैच नहीं जीत पाईं। उन्होंने बताया कि शॉट मारने के दौरान उनके घुटने में दर्द हो रहा था और वो अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं कर पा रही थीं। उन्होंने कहा कि उन्हें मूवमेंट के दौरान काफी दर्द हो रहा था।

पढ़ें- तैराकी में 23 गोल्ड का रिकार्ड बनाने वाले फेल्पस को बचपन में थी ये गंभीर बीमारी

यह भी पढ़ें - अपनी बेहतरीन नेटवर्क गुणवत्ता से कंज्यूमर्स का दिल जीत रही है ये कंपनी

chat bot
आपका साथी