बीरमित्रपुर व हाथीबाड़ी में धूमधाम से मना सरहुल

जागरण संवाददाता, बीरमित्रपुर: कुआरमुंडा नुआगांव ब्लाक मूली पड़हा की ओर से बीरमित्रपुर मेला मैदान तथा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Mar 2018 06:55 PM (IST) Updated:Sat, 31 Mar 2018 06:55 PM (IST)
बीरमित्रपुर व हाथीबाड़ी में धूमधाम से मना सरहुल
बीरमित्रपुर व हाथीबाड़ी में धूमधाम से मना सरहुल

जागरण संवाददाता, बीरमित्रपुर: कुआरमुंडा नुआगांव ब्लाक मूली पड़हा की ओर से बीरमित्रपुर मेला मैदान तथा हाथीबाड़ी मैदान में शनिवार को सरहुल पूजा खद्दी उत्सव धूमधाम से मनाया गया मूली पड़हा अधीनस्थ डाड़ा पड़हा के सहयोग से आयोजित कार्यक्रमें राजी पड़हा भारत के अध्यक्ष बागी लकड़ा ने आदिवासियों से प्रकृति से प्रेम करने एवं इसे बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आह्वान किया।

मेला मैदान में आयोजित समारोह में राजी पड़हा भारत के सलाहकार मदनमोहन कुजूर, पादा पड़हा के पूर्व देवान सुरेश ओराम, बीरमित्रपुर नगरपाल मंजू एक्का, ब्लाक चेयरमैन मकलू एक्का मौजूद थे। समारोह में परंपरागत वेश भूषा में सरना धर्मावलंबी गाजा बाजा एवं झंडा के साथ विभिन्न क्षेत्रों में शामिल हुए। इसके आयोजन में मूली पड़हा प्रमुख बाना बेग, बसंत ओराम, सलाहकार रमेश एक्का, विक्रम ओराम, दासा एक्का, रथु ओराम, झूबा टोप्पो, बिरसा कुजूर, मनोज वार्ला, सुनील ओराम, भगवा ¨मज, हेमा ओराम, सीमा लकड़ा, सुमित्रा कुजूर, नेहा टोप्पो आदि लोग शामिल थे। इस मौके पर नृत्य प्रतियोगिता हुई। इसी तरह हाथीबाड़ी स्कूल मैदान में सरहुल का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष एमा एक्का, नुआगांव ब्लाक चेयरमैन मकलू एक्का, सातजुआड़ी मूली पड़ा बेल कुबा ¨कडो, देवान मुंडा लकड़ा, उप देवान वंशीधर केरकेटा, मुख्य देवान चैतन्य धनवार, कोकेरामा डाडा पड़हा वेल काल्हा कुजूर, देवान विश्व बाखला, देवान रतिया ¨मज, बेल गोंदरा लकड़ा, शंकर ओराम, पतारपाली डाडा पहड़ा, अतखा पड़हा आदि से जुड़े लोग इसमें शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी